सारा अली खान को हमेशा एयरपोर्ट पर रोककर की जाती है घंटो पूंछताछ, सारा ने कहा अब परेशान हो गई हूँ मै...
सारा अली खान को हमेशा एयरपोर्ट पर रोककर की जाती है घंटो पूंछताछ, सारा ने कहा अब परेशान हो गई हूँ मै...मुंबई: सारा अली खान को;
सारा अली खान को हमेशा एयरपोर्ट पर रोककर की जाती है घंटो पूंछताछ, सारा ने कहा अब परेशान हो गई हूँ मै…
मुंबई: सारा अली खान को बॉलीवुड में कदम रखे काफी समय हो गया है. कम समय में सबसे ज्यादा नाम कमाने वाली सारा पहली एक्ट्रेस है. फिल्म इंडस्ट्री में ज्यादा समय नहीं हुआ है, लेकिन वह काफी पॉपुलर हो गई हैं. सारा ने हाल ही में एक्टर वरुण धवन के साथ फिल्म कुली नंबर 1 में काम किया लेकिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस में ज्यादा कमाल नहीं कर सकी.
इस एक्ट्रेस ने की थी एक्टर चंकी पांडे की सेट पर पिटाई, रात भर मचा था हड़कंप, पढ़िए पूरी खबर….
सारा की बात करे तो वो बॉलीवुड तो ठीक लेकिन अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर ज्यादा सुर्खियों में रहती है. सारा अली खान भारत ही नहीं विदेशो में भी हमेशा चर्चा में रहती है. सारा अली खान की बढ़ती लोकप्रियता को देख सभी सोचने में मजबूर होते है. सारा ने बताया की एक वक़्त वो 96 किलो की थी जिसके कारण पासपोर्ट में उनकी पहले की फोटो लगी है.
सारा ने बताया की उस फोटो में वो मोटी दिखाई देती है. जिससे पासपोर्ट अधिकारी उन्हें नहीं पहचान पाते है. उन्हें लगता है की मै वो नहीं हूँ. सारा ने बताया की मेरे चेहरे और शरीर में काफी अन्तर आया है. एयरपोर्ट में अधिकारियो ने सारा को पहचाना ही नहीं जिसके कारण कई बार उन्हें रोककर घंटो पूंछताछ की जाती है.
जान्हवी कपूर ने ‘सन सनान’ गाने पर किया शानदार बेली डांस, व्यूज 1 मिलियन पार..