सारा अली खान ने किया अंडर वाटर KISS, फिर भड़क गए सैफ, कह डाला कुछ ऐसा...

सारा अली खान ने किया अंडर वाटर KISS, फिर भड़क गए सैफ, कह डाला कुछ ऐसा...मुंबई: बॉलीवुड के नवाब कहे जाने वाले सैफ अली खान इन दिनों;

Update: 2021-02-16 06:40 GMT
सारा अली खान ने किया अंडर वाटर KISS, फिर भड़क गए सैफ, कह डाला कुछ ऐसा...
  • whatsapp icon

सारा अली खान ने किया अंडर वाटर KISS, फिर भड़क गए सैफ, कह डाला कुछ ऐसा…

मुंबई: बॉलीवुड के नवाब कहे जाने वाले सैफ अली खान इन दिनों फिल्म 'भूत पुलिस' के प्रमोशन में व्यस्त है. आज हम आपको बताने जा रहे है की बेटी सारा अली खान के अंडर वाटर KISS पर सैफ का कैसे रिएक्शन रहा है.

Full View Full View Full View

सारा अली खान इन दिनों फिल्म कुली नंबर 1 के प्रमोशन में बिजी है. सारा के साथ इस फिल्म में एक्टर वरुण धवन भी है. सारा की माने तो ये फिल्म उनके कैरियर के लिए बहुत इम्पोर्टनेट है. फिल्म में सारा और वरुण के बीच एक अंडर वाटर KISS ने हड़कंप मचा कर रख दिया है.

सैफ से जब इस फिल्म के बारे में पूंछा गया तो सैफ ने कहा की मैंने फिल्म का ट्रेलर नहीं देखा है. लेकिन है कुछ गाने जरूर सुना है. सैफ ने कहा की सारा उन्हें अभी भी चुलबुली और बच्ची लगती है.

सैफ ने कहा की उनकी सीन देकर मै कभी नहीं भड़कता हूँ. क्युकी मेरी नजर में आज भी छोटी सी बच्ची है. और मुझे सारा से बहुत ज्यादा प्यार है. जितना हर पिता को अपने बेटी से होता है. सैफ ने आगे कहा की वो मेहनत कर रही है और आगे बढ़ने की कोशिस कर रही है.

करीना से ब्रेकअप के बाद पूरी तरह से बौखला गए थे शाहिद कपूर, कहा-मैं उसकी.. फिर मच गया था हड़कंप

सायरा से प्यार करते थे दिलीप कुमार, फिर भी सगाई छोड़कर भाग गये थे, किसी पुरानी प्रेमिका ने खा लिया था….

यहाँ क्लिक कर RewaRiyasat.Com Official Facebook Page Like

Similar News