Sapna Choudhary Viral Video: जब एक छोटी बच्ची ने दिया सपना चौधरी को तगड़ा कॉम्पिटिशन, वीडियो देख हैरत में पड़ गए लोग

Sapna Choudhary Viral Video: इन दिनों सपना चौधरी का बच्ची के साथ पुराना वीडियो सोशल मीडिया में धूम मचा रहा है।;

Update: 2021-09-26 02:21 GMT

तस्वीर : सोशल मीडिया 

Sapna Choudhary Viral Video: हरियाणवी (Harnayanvi) सुपर स्टार डांसर (Super Star Dancer) सपना चौधरी (Sapna Choudhary) के वीडियोस आए दिन वायरल होते ही रहते हैं। लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर सपना का एक पुराना वीडियो खूब धूम मचा रहा है। इस वीडियो में सपना हमेशा की तरह अपने चाहने वालो के बीच कातिलाना अंदाज़ में डांस करती नजर आ रहीं हैं। लेकिन वीडियो के बीच में कुछ ऐसा होता की सब हैरान हो जाते है।

Sapna Choudary को बच्ची ने दिया तगड़ा कॉम्पिटिशन 

होता यह है की वीडियो के बीच में स्टेज पर एक छोटी बच्ची पहुंच जाती है। और वह डांस करने में सपना चौधरी (Sapna Choudhary) की बराबरी करने लगती है। वो इतना अच्छा डांस करती है की वहां बैठे सैकड़ो लोग उसके कायल हो जाते हैं। अपने बोल्ड अंदाज़ में डांस कर रही सपना को बच्ची डांस में तगड़ा कॉम्पटीशन देती नजर आती है। डांस देख ऐसा लग रहा है था की सपना की कोई ज़ेरॉक्स कॉपी बगल में डांस कर रही हो। डांस देखने आई पब्लिक भी बच्ची का डांस देख हैरान हो जाती है। बच्ची का डांस देख सब के चहरे में मुस्कान आ जाती है। बच्ची सपना चौधरी (Sapna Choudhary) के स्टेप्स डिक्टो कॉपी करती है, और मनमोहक डांस करती है।

जमीन से सिखर तक पहुंची Sapna Choudhary 


भले ही आज सपना चौधरी (Sapna Choudhary) किसी बॉलीवुड सुपर स्टार (Bollywood Super Star) से कम नहीं है, लेकिन उनका यह सफर वाकई में प्रेरणादायक है। एक समय था जब सपना चौधरी गांव-गांव और शहर-शहर घूम कर डांस शोज किया करतीं थी। इसी दौरान सपना का जादू ऐसा छाया की आज सपना चौधरी (Sapna Choudhary) जैसे स्टार बनना कई लोगो का सपना बन गया। 

देखिये वीडियो :

Full View


Tags:    

Similar News