Sanjay Datt और Madhuri Dixit के अफेयर के बारे में सुन, संजू बाबा की पहली पत्नी Richa Sharma ने तोड़ दिया था दम

Sanju Baba's first wife Richa Sharma broke her heart after hearing about Sanjay Datt and Madhuri Dixit's affair नई दिल्ली: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर संजय दत्त उर्फ़ संजू बाबा (Sanjay Dutt) किसी परिचय के मोहताज नहीं है. संजय दत्त ने अपनी एक्टिंग और दमदारी से सभी का दिल जीता था. बॉलीवुड की गलियारे हो या मीडिया की खबरे अक्सर संजू बाबा का जिक्र जरूर होता है. संजय दत्त फिल्मो में हीरो का रोल हो या विलन का इसे बाखूबी निभाया है. संजय दत्त जल्द ही फिल्म KGF 2 में नजर आने वाले है. इस फिल्म की फैंस बेशब्री से इंतज़ार कर रहे है. ;

Update: 2021-06-27 12:12 GMT

Sanju Baba's first wife Richa Sharma broke her heart after hearing about Sanjay Datt and Madhuri Dixit's affair

नई दिल्ली: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर संजय दत्त उर्फ़ संजू बाबा (Sanjay Dutt) किसी परिचय के मोहताज नहीं है. संजय दत्त ने अपनी एक्टिंग और दमदारी से सभी का दिल जीता था. बॉलीवुड की गलियारे हो या मीडिया की खबरे अक्सर संजू बाबा का जिक्र जरूर होता है. संजय दत्त फिल्मो में हीरो का रोल हो या विलन का इसे बाखूबी निभाया है. संजय दत्त जल्द ही फिल्म KGF 2 में नजर आने वाले है. इस फिल्म की फैंस बेशब्री से इंतज़ार कर रहे है. 

पहली शादी को लेकर चर्चे में थे 

संजय दत्त को लोग बॉलीवुड का डॉन भी कहते है. बता दे की संजय दत्त कई साल जेल में भी रह चुके है. यही नहीं मुंबई ब्लास्ट में संजय दत्त के ऊपर हथियार छुपाने का इलज़ाम लगा था. हलाकि कई साल जेल में रहने के बाद संजय दत्त को बाईजत बरी कर दिया गया था. संजय दत्त अक्सर अपने लव लाइफ को लेकर चर्चे में रहते थे. आज हम आपको संजय दत्त की पहली पत्नी ऋचा शर्मा (Richa Sharma) के बारे में बताने जा रहे है. 

शूटिंग के दौरान हुई मुलाकात 

बता दे की संजय दत्त और ऋचा शर्मा की मुलाक़ात एक फिल्म शूटिंग के दौरान हुई थी. फिल्म सेट में दोनों ने एक दूसरे को पसंद कर लिया और फिर 1987 में शादी के बंधन में बध गए. 

संजय दत्त लगाते रहे अमेरिका और भारत के चक्कर 

संजय दत्त और ऋचा शर्मा एक दूसरे से प्यार करने के बाद शादी के बंधन में तो बढ़ गए लेकिन इन दोनों का साथ ज्यादा दिनों तक नहीं रहा बताया जाता है की ऋचा शर्मा ब्रेन ट्यूमर बीमारी से जूझ रही थी. इस दौरान करियर के बीच में ही संजय दत्त को अपनी पहली पत्नी ऋचा के साथ उनके इलाज के लिए भारत और अमेरिका के कई चक्कर लगाने पड़ते थे. बता दे की संजय और ऋचा की पहली बेटी भी है जो अभी भी संजय और उनकी दूसरी पत्नी मान्यता के साथ रहती है. 

संजय का नाम माधुरी से जुड़ा 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जब संजय की पहली पत्नी ऋचा का इलाज अमेरिका में चल रहा था. इस दौरान संजय दत्त और माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) के बीच नजदीकिया बढ़ती जा रही थी. ऐसे में दोनों के बीच बढ़ रही नजदीकियो के बारे में ऋचा शर्मा को भी खबर लग गई. इस खबर को सुन वो सदमे में चली गई जिसके बाद उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया।

Similar News