संजय दत्त की बेटी ने कहा मुझे अपने पापा पर गर्व है, जाने ऐसा क्यों कहा त्रिशाला ने...
संजय दत्त की बेटी ने कहा मुझे अपने पापा पर गर्व है, जाने ऐसा क्यों कहा त्रिशाला ने...मुंबई: संजय दत्त अपने बेटी त्रिशाला से बहुत प्यार करते;
संजय दत्त की बेटी ने कहा मुझे अपने पापा पर गर्व है, जाने ऐसा क्यों कहा त्रिशाला ने…
मुंबई: संजय दत्त अपने बेटी त्रिशाला से बहुत प्यार करते हैं। संजय दत्त का जीवन काफी बिवादों से घिरा रहा। कई मामलों में संजय दत्त को जेल तक जाना पड़ा । पहले की बनी बनाई इज्जत पर भी धब्बा लगा।
इतना सब होने के बाद भी संजय दत्त की बेटी त्रिशाला कहती है कि वह अपने पिता पर गर्व करती है। यह जावाब वही ड्रग्स एडिक्शन को लेकर पूछे गये सवाल पर ़ित्रशाला ने यूजर को जवाब देते हुए इंस्ट्राग्राम में पोष्ट किया था। उनका कहना था कि उनके पिता ने सामने से आकर मुझे ड्रग्स एडिक्शन के बारे में बताया था।
Sonam Kapoor ने दीपिका पादुकोण के लिए कह दी थी ऐसी गंदी बात, मच गया था बवाल…
त्रिशाला ने बताया कि उनके पिता ने बताया था कि ड्रग्स कभी नही लेना चाहिए। इसकी लत हमें कब लग जाती है यह पता भी नही चलता। बाद में धीरे-धीरे पकड़ता है फिर हमारे दिमाग से खेलने लगता है। ऐसे में हम चाहकर भी इससे पीछा नही छुडा पाते है।
दरअसल त्रिशाला एक साइकोलॉजिस्ट हैं इसीलिए एक यूजर केे सवाल का जवाब भी सटीक तरीके से दिया और त्रिशाला का जवाब पढकर लोगों की बोलती बंद कर दी। त्रिशाला का जवाब साभी का पसंद आया है। वही संजय तथा त्रिशाला को चाहने वालेां का कहना है कि यहा बाप बेटी के बीच का प्यार है। संजय दत्त के जीवन मेें इतना कुछ होने केे बाद भी इनके चाहने वालेां की कमी नही है।
Sara ali ने स्कूल में कर दी थी ऐसी हरकत, गुस्से से लाल हो गई थी टीचर, फिर मिली थी यह सजा…
माधुरी दीक्षित पति श्रीराम नेने को अपने से इस बात पर मानती है बेहतर, इंटरव्यू में किया खुलासा
जब करीना कपूर ने बिपाशा बसु को कह दिया था ‘काली बिल्ली’, थप्पड़ भी मारा था फिर हुआ था कुछ ऐसा…