Sanjay Dutt की बेटी को मिला शादी का ऑफर, Trishala ने दिया ये जवाब
संजय दत्त (Sanjay Dutt) की बेटी त्रिशाला दत्त (Trishala Dutt) ने एक फैंस का प्रपोजल एक्सेप्ट किया है.;
Trishala Dutt
बॉलीवुड के मशहूर एक्टर संजय दत्त (Sanjay Datt) इन दिनों फिल्मो की शूटिंग में व्यस्त है. वही बेटी त्रिशाला दत्त (Trishala Dutt) बॉलीवुड में भले ही नहीं है लेकिन उनकी सेलेब्रिटी किसी बड़े सितारों से कम है. दरअसल, त्रिशाला हाल ही में इंस्टाग्राम पर 'डिप्रेशन' को लेकर लाइव सेशन रखा. जानकारी के मुताबिक त्रिशाला दत्त को एक फैन के 'शादी का ऑफर' ऑफर दिया है, जिसको उन्होंने शानदार तरीके से स्वीकार किया है.
शख्स ने किया शादी के लिए प्रपोज
लाइव सेशन के दौरान फैन ने त्रिशाला को शादी का ऑफर देते हुए लिखा, 'आप कभी मेरे सवाल का जवाब नहीं देती हैं मिस दत्त। क्या तुम मुझसे शादी करोगी?' स्टार बेटी ने न केवल उनके सवाल का जवाब दिया बल्कि उनके प्रस्ताव को स्वीकार भी कर लिया।
त्रिशाला ने हाल ही में 'डिप्रेशन' को लेकर इंस्टाग्राम पर लाइव सेशन रखा था. उन्होंने अपने चाहने वालों के सवालों के जवाब भी दिए. एक यूजर ने उन्हें शादी का ऑफर दिया तो उन्होंने मजाक करते हुए जवाब में हां कहा.
2019 में हो गया था बॉयफ्रेंड का निधन
बता दे की 2019 में त्रिशला दत्ता के बॉयफ्रेंड का निधन हो गया था। अपने बॉयफ्रेंड की डेथ एनिवर्सरी के मौके पर त्रिशला दत्त ने लिखा था कि कम उम्र में ही अपनी मां को खोने के बाद मैं उसे खोने के लिए तैयार नहीं थी।