संजय दत्त ने घर में स्थापित की गणपति बप्पा की मूर्ति, पत्नी संग शेयर की तस्वीर, लिखी यह बात..
बालीवुड सुपरस्टार संजय दत्त ने भी गजानन को अपने घर में स्थापित किया हैं। भगवान गणेश के पास खड़े होकर संजय दत्त ने अपनी पत्नी मान्यता दत्त;
संजय दत्त ने घर में स्थापित की गणपति बप्पा की मूर्ति, पत्नी संग शेयर की तस्वीर, लिखी यह बात..
देशभर में आज से गणेश उत्सव की धूम हैं। हर कोई विघ्नहर्ता की आराधना करने उन्हें अपने घरों में विराजित कर रहा हैं। ऐसे में बालीवुड सेलेब्स भी गणपति बप्पा को अपने-अपने घरों में स्थापित कर रहे हैं। बालीवुड सुपरस्टार संजय दत्त ने भी गजानन को अपने घर में स्थापित किया हैं।
राशिफल 22 अगस्त: सालों बाद सूर्य और मंगल अपनी राशियों हुए स्थित, जानिए इस गणेश चतुर्थी में किन राशियों का होगा भाग्योदय
भगवान गणेश के पास खड़े होकर संजय दत्त ने अपनी पत्नी मान्यता दत्त एक तस्वीर शेयर की हैं। संजय दत्त ने कैप्शन में लिखा है कि यह उत्सव भले ही दूसरे साल के मुकाबले इस साल बड़े पैमाने में नहीं मनाया जा रहा हो, लेकिन मेरी आस्था वहीं है जो हर साल होती है। मैं दिल से कामना करता हूं कि ये त्यौहार हमारे जीवन के सभी बधाओं को दूर करें साथ ही हम सबको स्वस्थ्य रखे। तो वहीं संजय दत्त के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह इस समय काम से छुट्टी ले रखे हैं।
Malaika Arora ने कहा Salman मेरे छोटे कपड़ो की तरफ देख घूरते थे एक बार तो सलमान ने हद कर दी…
जिसकी जानकारी उन्होंने खुद एक पोस्ट करके दी थी। संजय दत्त की जल्द ही फिल्म सड़क2 रिलीज होने वाली हैं। इसके अलावा भी संजय दत्त की भुज द प्राइड आॅफ इंडिया जैसी शानदार फिल्में आने वाली हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो संजय दत्त को फेफड़े का कैंसर हुआ हैं। जिसके जांच व इलाज के लिए बीते दिनों वह कोकिलाबेन अस्पताल के समीप स्पाॅट किए गए थे।