लंग कैंसर को मात देकर बेहद स्टाइलिश लुक में नजर आए संजय दत्त, फैंस ने कहा बाबा इस बैक
संजय दत्त हाल ही में लंग कैंसर को मात दिया हैं। वह पिछले दो-तीन महीनों से इस बीमारी से पीड़ित थे। सड़क2 फिल्म कम्पलीट करने के बाद;
लंग कैंसर को मात देकर बेहद स्टाइलिश लुक में नजर आए संजय दत्त, फैंस ने कहा बाबा इस बैक
संजय दत्त हाल ही में लंग कैंसर को मात दिया हैं। वह पिछले दो-तीन महीनों से इस बीमारी से पीड़ित थे। सड़क2 फिल्म कम्पलीट करने के बाद उन्हें इस बीमारी का पता चला था। इस दौरान संजय दत्त ने एक पोस्ट शेयर करके फिल्मों से ब्रेक लेने की बात कही थी। तीन महीनें तक चले इलाज के बाद अब वह पूरी तरह से स्वस्थ्य हो चुके हैं। जिसकी जानकारी उन्होंने बीते दिनों एक पोस्ट शेयर बताई।
फिलहाल वह अब पूरी तरह से स्वस्थ्य हो चुके है। हाल ही में संजय दत्त ने अपने लुक पर काम किया हैं। संजय दत्त नए लुक एवं अवतार में बेहद ही शानदार नजर आ रहे हैं। इस दौरान संजू बाबा ने हेयर स्टाइल एवं बालों का कलर चेंज किया है। जिसे उनके फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। इस तस्वीर में बाबा बेहद ही हैण्डसम नजर आ रहे हैं।
काजल अग्रवाल की सामने आई हल्दि रस्म की तस्वीरें, आज करेगी गौतम किचलू संग शादी
उन्होंने इस दौरान की कुछ तस्वीरें हेयर स्टाइल मेकर के साथ भी शेयर की है। संजू बाबा की यह तस्वीरें जाने माने हेयर स्टाइलिश अलीम हकीम ने अपने इंस्ता एकाउंट से शेयर की है। बाबा हमेशा अपने बालों का कलर ब्लैक रखते हैं, लेकिन इस बार उन्होंने इसे पूरी तरह व्हाइट कर दिया है। हालांकि ब्लैक हो या व्हाइट संजू बाबा दोनों ही कलर में खूब जमते हैं।
शिल्पा, रवीना, ट्विंकल, रेखा नहीं इस एक्ट्रेस ने अक्षय कुमार को डायरेक्टर से मिलवाकर सुपरस्टार बनाया, फिर अक्षय ने उन्हें ही दे दिया धोखा..
संजू बाबा का लेटेस्ट लुक जैसे ही सोशल मीडिया में सामने आया फैंस ने उनके इस लुक को खूब पसंद किया। इस दौरान फैंस ने कमेंट किया बाबा इज बैक। बता दें कि संजय दत्त की आने वाली ढेर सारी फिल्में है।
जिसमें केजीएफ2, शमशेरा, भुद द प्राइड आॅफ इंडिया एण्ड पृथ्वीराज जैसी फिल्में शामिल है। संजू बाबा के स्वस्थ्य होने की जानकारी जैसे ही अक्षय कुमार एवं सोनू सूद को लगी दोनों स्टार ने उन्हें बधाई दी और पृथ्वीराज सेट पर उनके इंतजार करने की बात कही है।