16 साल की उम्र में ही Salman पर फिदा हो गई थी पाकिस्तान की यह एक्ट्रेस, करना चाहती थी शादी, लेकिन Aishwarya के कारण हो गया था ब्रेकअप
पाकिस्तान मूल की एक ऐसी अभिनेत्री है जो टीनएजर यानी कि महज 16 साल की उम्र में ही सलमान को दिल दे बैठी थी। वह सलमान से शादी करना चाहती थी।;
16 साल की उम्र में ही Salman पर फिदा हो गई थी पाकिस्तान की यह एक्ट्रेस, करना चाहती थी शादी, लेकिन Aishwarya के कारण हो गया था ब्रेकअप
पाकिस्तान मूल की एक ऐसी अभिनेत्री है जो टीनएजर यानी कि महज 16 साल की उम्र में ही सलमान को दिल दे बैठी थी। वह सलमान से शादी करना चाहती थी। सलमान (Salman khan) के लिए वह भारत भी आई, कई सालों तक अफेयर भी चला। लेकिन ऐश्वर्या (Aishwariya rai) के चलते उनका ब्रेकअप हो गया।
बाद में वह सब छोड़कर वापस अपने देश लौट गई। अब हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अपने एक्स ब्वाॅयफ्रेंड सलमान को एक बार फिर से इस एक्ट्रेस ने याद किया हैं। यह एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि सोमी अली (Somi Ali) हैं। जो कभी सलमान के साथ अफेयर को लेकर जमकर सुर्खियों में रही हैं। अब हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान ढेर सारी बातें बताई हैं।
ऐसे हुई थी सलमान की दीवानी
सोमी अली (Somi Ali) ने एक इंटरव्यू में बताया जब वह महज 16 साल की थी तभी वह सलमान को दिल दे बैठी थी। वह बताते हैं कि पहली बार सलमान (Salman khan) को फिल्म मैंने प्यार किया देखा। जिसके बाद मैंने मां से कहा मुझे इंडिया जाना हैं। सलमान से मिलना हैं, उनसे शादी करनी हैं।
तब मेरी मां ने मुझे फटकार कर कमरे में भेज दिया। इसके बावजूद भी मैं इंडिया जाने की जिद करती रही। आगे वह बताती हैं कि एक दिन मैंने अपने पिता को फोन किया और बोला मुझे इंडिया जाना है, अपने रिश्तेदारों से मिलना, और ताजमहज देखना हैं। लेकिन मैंने इंडिया जाने का मेन रीजन पिता को नहीं बताया और मैं इंडिया आ गई। यहां मैं 5 स्टार होटल में रही। इस दौरान मेरा लोग मजाक उड़ाते। क्योंकि उस दौर में एक स्ट्रगनल एक्ट्रेस थी।
चाहती थी 5 बच्चे
सोमी अली (Somi ali) बताती है कि उनकी दिली इच्छा थी कि वह सलमान (Salman khan) से शादी करें। सलमान एवं उनकी शादी से उन्हें 5 बच्चे हो। हालांकि सलमान के बाद सोमी को कोई पार्टनर नहीं मिला। वह 40 की हो गई है। फिलहाल वह अब बच्चे नहीं चाहती हैं। वह कहती है कि अगर मेरे विचारों का कोई व्यक्ति उन्हें मिलेगा तो वह खुद पहल करते हुए आगे आएगी और उसके साथ रिलेशन में जाना चाहेगी।
ऐश्वर्या के कारण हुआ ब्रेकअप
सोमी अली (Somi ali) ने एक इंटरव्यू में बताया कि सलमान के साथ उनका ब्रेकअप ऐश्वर्या राय के कारण हुआ था। वह कहती थी सलमान उनके पहले ब्वाॅयफ्रेंड हैं। जब वह टीनएजर थी तब सलमान पर उनका क्रश था।
मैं फिल्म में इसीलिए आई ताकि सलमान से शादी कर सकूं। लेकिन हम दिल दे चुके सनम फिल्म के दौरान सलमान की नजीकियां ऐश्वर्या राय (Aishwriya rai) से बढ़ और उनका ब्रेकअप हो गया। वह बताती है कि अब उनकी सलमान (Salman khan) से कई सालों से बात नहीं हुई। लेकिन उन्होंने सलमान के साथ रहकर बहुत कुछ सीखा है।
जब पद्मिनी कोल्हापुरे ने कर दिया था prince charles को किस, फिर ऐसे मचा था बवाल