कैटरीना की हर तस्वीर को जूम करके देखते हैं सलमान, एक शो के दौरान खुद किया खुलासा, बताई वजह..
कैटरीना कैफ एवं सलमान का रिश्ता एक समय कैसा रहा इससे तो सब वाकिफ हैं। हालांकि कभी दोनों सितारों ने खुलकर अपने रिश्ते के बारे में कभी;
कैटरीना की हर तस्वीर को जूम करके देखते हैं सलमान, एक शो के दौरान खुद किया खुलासा, बताई वजह..
कैटरीना कैफ एवं सलमान का रिश्ता एक समय कैसा रहा इससे तो सब वाकिफ हैं। हालांकि कभी दोनों सितारों ने खुलकर अपने रिश्ते के बारे में कभी बात नहीं की। कैटरीना एवं सलमान एकसाथ कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं। एक समय कैटरीना एवं सलमान के बीच काफी नजदीकियां थी। कहा तो यह भी जाता है कि कैटरीना को बाॅलीवुड में लांच करने वाले भी सलमान खान हैं।
सलमान एवं कैटरीना का हाल ही में एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा हैं। इस वीडियो में सलमान सबसे पहले तो मुन्ना बदनाम हुआ गाने पर जमकर ठुमके लगाते हैं। बाद में जब डांस समाप्त होता है तो कपिल शर्मा आते है और कहते है सर एक बात तो क्लीयर है कि आपको लड़को में कोई इंट्रेस्ट नहीं है। आपको सोशल मीडिया में दुनियाभर के लोग फालो करते हैं आपको पसंद करते हैं।
जब रेखा के साथ की आखिरी फिल्म को देख आग बबूला हो गए थे अमिताभ बच्चन, फिल्म के डायरेक्टर पढ़ते थे हनुमान चालीसा…
कभी ऐसा हुआ है जब आपको कोई लड़की पसंद आई हो और आपने उसकी तस्वीर जूम करके देखी हो। तब सलमान कहते है कि मैं किसी और की तो नहीं पर कैटरीन की हर तस्वीर को जूमकर करके देखता हूं। यह सुनकर मौजूद कैटरीना एवं कपिल शर्मा सहित मौजूद सभी बाॅलीवुड सेलेब्स जमकर हंसते हैं। बहरहाल सलमान खान ने यह बात भले ही मजाक के तौर पर कहीं, लेकिन यह तो साफ है कि वह कैटरीना को काफी पसंद करते हैं।
Three Days to go for the most entertaining night with the most celebrated Bollywood actors and The Kapil Sharma Show team. Umang 2020, this Sunday, 26th Jan at 9:30 PM. @MumbaiPolice pic.twitter.com/wX3Z7dKhSk
— sonytv (@SonyTV) January 24, 2020
सालों बाद हुआ खुलासा, इस वजह से सलमान एवं ऐश्वर्या के बीच हुआ था ब्रेकअप, वजह जान आप रह जाएंगे हैरान
वह उनके दिल के करीब रहती हैं। तभी तो सलमान खान कैटरीना की हर तस्वीरों को जूम करके देखते हैं। वैसे आपको बता दें कि सलमान खान एवं कैटरीना की जोड़ी को उनके फैंस काफी पसंद करते हैं। बाॅलीवुड की यह सुपर जोड़ी एकसाथ कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। जिसमें पार्टनर, टाइगर जिंदा है, एक था टाइगर, जीरो, युवराज जैसे लगभग दर्जनों फिल्में शामिल हैं।
साल 2019 में कैटरीना एवं सलमान फिल्म भारत में एकसाथ नजर आए थे। इस फिल्म में दोनों सितारे बूढ़े अवस्था में शादी करते हुए नजर आए थे। जिसका वीडियो आज भी समय-समय पर वायरल होता रहता हैं। सलमान एवं कैटरीना के फैंस इस वीडियो जमकर पसंद करते हैं।