सलमान खान की हिरोइन भाग्यश्री के पति को फैंस देते हैं खूब गालियां, एक्ट्रेस ने खुद खोला राज…

सलमान खान की हिरोइन भाग्यश्री अब फिल्मों से दूर हैं। वह सलमान के साथ मैने प्यार किया फिल्म में नजर आई। इस फिल्म में सलमान एवं भाग्यश्री;

Update: 2021-02-16 06:42 GMT

सलमान खान की हिरोइन भाग्यश्री के पति को फैंस देते हैं खूब गालियां, एक्ट्रेस ने खुद खोला राज…

सलमान खान की हिरोइन भाग्यश्री अब फिल्मों से दूर हैं। वह सलमान के साथ मैने प्यार किया फिल्म में नजर आई। इस फिल्म में सलमान एवं भाग्यश्री की जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया गया। भाग्यश्री ने पहली ही फिल्म से अपनी खूबसूरती एवं शालिनता से अच्छी खासी फैंस फालोइंग बनाई। इन दिनों वह सोशल मीडिया में खूब एक्टिव रहती हैं। जहां वह अपनी तस्वीरें एवं वीडियो आदि शेयर करती रहती हैं।

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान सलमान की हिरोइन भाग्यश्री ने पति को लेकर एक सनसनीखेज खुलासा किया हैं। यह खुलासा उन्होंने एक मीडिया से बातचीत के दौरान किया। खबरों की माने तो भाग्यश्री ने कहा है कि उनके पति को उनके फैंस खूग गालियां देते हैं। क्योंकि फिल्मों से दूर करने के लिए वह मेरे पति को दोषी मानते हैं। भाग्यश्री कहती है कि मेरे फैंस यह कहते हैं कि मैं सिर्फ एक फिल्म में नजर आई इसके बाद मेरे पति यानी हिमालय मुझसे शादी करके फिल्मों से मुझे दूर कर दिया।

जब Kapil Sharma ने अभिषेक से ऐश्वर्या को शो में साथ लाने कही बात, फिर जो जवाब मिला काॅमेडियन की हो गई बोलती बंद

आगे एक्ट्रेस कहती है कि उस समय सिर्फ मैं ही थी जो उससे प्यार करती थी। हम दोनों जवान थे, एक-दूसरे से प्यार करते थे। वह कहती है कि अब मुझे समझ में आता है कि ईष्र्या में जाना आसान था, क्योंकि कोई नहीं चाहेगा कि किसी की पत्नी या बहन किसी और के आंखों का तारा बनें।

Amitabh Bachchan के घर शादी कर उन्हे अपना रिश्तेदार बनाना चाहता है फिल्म इंडस्ट्री का एक घराना, खबर पढ़ें जाने हकीकत….

भाग्यश्री कहती है कि मैंने सूरज बड़जात्या को मैंने प्यार किया फिल्म के लिए भी मना कर दिया था। लेकिन कई बार जब उन्होंने मुझसे गुजारिश की तो मैं फिर इस फिल्म को करने के लिए राजी हो गई। खबरों की माने तो भाग्यश्री दोबारा से फिल्मों में कमबैक करने वाली हैं। वह प्रभास की फिल्म राधेश्याम में एक अहम किरदार में नजर आएगी। भाग्यश्री के अलावा इस फिल्म में पूजा हेगड़े नजर आएंगी।

अंडरवर्ल्ड डाॅन के साथ अफेयर को लेकर जमकर सुर्खियों में रही यह एक्ट्रेस, इन फिल्मों में आई नजर

ऐश्वर्या की इस हरकत से गुस्से में लाल हो गए थे फिल्म डायरेक्टर मधुर भण्डारकर, फिर ससुर अमिताभ ने ऐसे किया बचाव

जब रैंप वाॅक के दौरान सरेआम खुल गई थी अक्षय कुमार की जिप, फिर पत्नी ने किया बंद तो ऐसे मचा था बवाल

Similar News