Salman Khan की पहली गर्लफ्रेंड रही हैं कबीर सिंह फिल्म की एक्ट्रेस Kiara की मौसी, कियारा ने कहा सलमान ने तो...

Salman Khan की पहली गर्लफ्रेंड रही हैं कबीर सिंह फिल्म की एक्ट्रेस Kiara की मौसी, कियारा ने कहा सलमान ने तो...बॉलीवुड के दबंग Salman Khan;

Update: 2021-02-16 06:31 GMT

Salman Khan की पहली गर्लफ्रेंड रही हैं कबीर सिंह फिल्म की एक्ट्रेस Kiara की मौसी, कियारा ने कहा सलमान ने तो...

AMAZON DEALS – UPTO 50% OFF

बॉलीवुड के दबंग Salman Khan और कबीर सिंह फिल्म की एक्ट्रेस Kiara का ख़ास नाता है. बहुत ही कम लोगो को इनके बारे में जानकरी है. सलमान खान हमेशा सुर्खियों में रहते है क्यों की उनका किसी न किसी विवाद में नाम जरूर आता है.
फ़िलहाल सुशांत के आत्महत्या केस में भी सलमान के नाम को घसीटा गया था हलाकि सलमान ने इस मैटर पर चुप्पी ही साधी रही. दबंग स्टार सलमान खान की गर्लफ्रेंड ऐश्वर्या से लेकर कैटरीना तक रह चुकी है लेकिन सलमान की आज तक किसी से नहीं बानी और सभी ने उनसे किनारा काट लिया।

OPPO F17 Pro Reviews, price और Specifications

आपको बता दे की 'कबीर सिंह' और 'एमएस धोनी' जैसी हिट फिल्में  देने के बाद कियारा का कद और बढ़ गया और उनकी बॉलीवुड में तेजी से मांग बढ़ने लगी. फ़िलहाल कियारा के पास 'लक्ष्मी बम', 'इंदु की जवानी,' 'शेरशाह' और 'भूल भुलैया' जैसे फिल्मे है और वो इन सब के लिए बहुत खुश भी है.
कियारा आडवाणी को लोगो ने तब पसंद किया जब वो कबीर सिंह में बतौर एक्ट्रेस काम किया और वही से उनका नाम तेजी से बॉलीवुड में जुड़ने लगा. 
कियारा ने एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया की मेरी मौसी सलमान खान की पहली गर्लफ्रेंड रह चुकी है. सलमान ने आप लोगो को कभी नहीं बताया होगा लेकिन ये सत्य है. 

शादी से उब चुकी थी रेखा, पति ने मन बदलने की बहुत कोशिश, फिर रेखा की बेरूखी से तंग पति ने कर डाला दर्दनाक काण्ड….

कियारा ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था, मेरी मां सलमान सर को जानती थीं। दोनों बांद्रा में बड़े हुए हैं। वह मेरी मां से अक्सर कहते थे कि एक दिन मैं स्टार बनूंगी।
मेरी मां और सलमान सर लंबे वक्त तक दोस्त रहे हैं और साथ में साइकलिंग करते थे।
कियारा बताती हैं, मां ने ही उन्हें मेरी मौसी शाहीन से मिलवाया था। उन लोगों ने काफी वक्त पहले एक-दूसरे को डेट भी किया है। शायद ये उन दोनों का पहला रिलेशनशिप रहा होगा।

Surf Excel Matic Front Load Detergent Powder

Best Sellers in Watches

Best Sellers in Beauty

MARKET से ज्यादा सस्ते ONLINE मिलते है घर के डेली यूज़ के सामान

वायरल न्यूज़ के लिए Ajeeblog.com विजिट करिये 

 

Similar News