वाजिद खान की मौत के बारे में सोचकर सलमान खान रो पड़े

वाजिद खान की मौत के बारे में सोचकर सलमान खान रो पड़े भाई वाजिद खान के चले जाने के बाद साजिद खान खुद को अकेला महसूस कर रहे है और;

Update: 2021-02-16 06:28 GMT

वाजिद खान की मौत के बारे में सोचकर सलमान खान रो पड़े

भाई वाजिद खान के चले जाने के बाद साजिद खान खुद को अकेला महसूस कर रहे है और उन्होंने उस पल को याद किया वो जब दोनों एक साथ हुआ करते थे. साजिद ने बताया की मै अपने मित्र सलमान से वाजिद के बारे में बात कर रहा था तो सलमान भी वाजिद के बारे में सोचकर रो दिए वो पल बहुत ही बेकार था जब सलमान मेरे सामने रोये। 

17 साल पहले कभी इस लड़की के प्यार में पागल हो गए थे सलमान खान, जाने कौन है ये लड़की

तेरे नाम, मुझसे शादी करोगी, दबंग और एक था टाइगर जैसे फिल्मो में वाजिद ने अपनी आवाज दी थी इस पल को सलमान ने याद करते हुए कहा की भाई वाजिद क्यों हमें अकेला  छोड़ के चले गए. हम लोगो की फिल्मो में अब कौन डबिंग करेगा। 
वाजिद ने अपने भाई साजिद के साथ गायन रियलिटी शो सारेगामापा 2012 और सारेगामापा सिंगिंग सुपरस्टार के रूप में काम किया। उन्होंने आईपीएल 4 थीम में गीत भी गया था. 

जब Akshay Kumar बहक कर करते जा रहे थे Priyanka Chaupra को Kiss, फिर भड़क गई ट्विंकल, पिटते-पिटते बची प्रियंका

साजिद-वाजिद ने दबंग फ्रेंचाइजी, चोरी चोरी, हैलो ब्रदर, वांटेड और मुझसे शादी करोगी सहित सुपरस्टार की कई फिल्मों के लिए संगीत दिया। उन्होंने हाल ही में अभिनेता के एकल, भाई भाई, के रूप में भी रचना की थी।

बॉलीवुड एक्ट्रेस Urvashi Rautela के साथ ‘BOLD SCENE’ के दौरान बेकाबू हुआ ‘यह’ एक्टर, फिर गलत जगह छूने…

जब गन्दी बात की इस एक्ट्रेस ने कमर के नीचे लपेट लिया झंडा, पब्लिक ने दौड़ा-दौड़ा कर मारा, पत्थर फेका, पढ़िए पूरी खबर…

[signoff]

Similar News