Salman Khan ने दबंग गाने के हुक स्टेप एक में डांस कर रहे अंकल से चुराए थे, साजिद खान ने किया खुलासा
Salman Khan की फिल्म दबंग तो सभी को याद होगी। इस फिल्म के टाइटल सांग में सलमान ने बेल्ट में हाथ लगाकर हुड़ हुड़ दबंग गाने पर परफार्म किया था।;
Salman Khan ने दबंग गाने के हुक स्टेप एक में डांस कर रहे अंकल से चुराए थे, साजिद खान ने किया खुलासा
Salman Khan की फिल्म दबंग तो सभी को याद होगी। इस फिल्म के टाइटल सांग में सलमान ने बेल्ट में हाथ लगाकर हुड़ हुड़ दबंग गाने पर परफार्म किया था। सलमान का यह डांस स्टेप काफी पाॅपुलर हुआ था। लेकिन क्या आप जानते हैं सलमान ने यह डांस स्टेप कहां से सीखा। नहीं तो चलिए जानते हैं।
दरअसल सलमान के इस डांस स्टेप का हाल ही खुलासा साजिद खान ने एक इंडियन प्रो म्यूजिक लीग के ग्रैंड प्रीमियर में किया। इस दौरान बाॅलीवुड के कई दिग्गज सितारे शामिल हुए। जहां सभी एक-दूसरे के कई राज खोले। खबरों की माने तो मीका सिंह ने खुलासा करते हुए बताया कि सलमान काफी शरारती हैं। तो वहीं साजिद खान ने बताया कि दबंग मूवी के टाइटल सांग में सलमान ने जो डांस स्टेप किए उसे सलमान ने एक शादी में अंकल के डांस को देखकर किया था।
Big Boss 14 की टाॅफी Rahul Vaidya सिर सजने के बाद ही शादी रचाएगी Disha Parmar, वैलेंटाइन्स डे पर शो में आएगी नजर
साजिद ने बताया कि उस शादी में सलमान, मैं एवं कुछ रिश्तेदार बराती बनकर पहुंचे थे। यह पहला मौका था जब हम बाराती के रूप में शामिल हुए। बारात निकली सड़क पर जमकर डांस हो रहा था। जिसके कारण काफी भीड़ इकट्ठा हो गई। फिर माथुर अंकल ने उस भीड़ को हटाने के लिए कलाइया मोड़कर उन्हें हटाने का प्रयास करने लगे।
15 साल छोटे बॉयफ्रेंड के साथ Sushmita Sen की आई ब्रेकअप की खबर, जानिए क्या है पूरा मामला ? : Bollywood News
थोड़ी ही देर में उसी स्टाइल में एक और अंकल ऐसा ही डांस स्टेप करने लगे। सलमान ने उनके स्टेप को देखा और बोले कि अंकल आपका स्टेप तो गया। साजिद बताते हैं कि सलमान ने दोनों अंकल के स्टेप को मिलाया और फिर दबंग में यह डांस स्टेप कर डाला।
बता दें कि सलमान द्वारा दबंग फिल्म में किया गया यह हुक डांस स्टेप लोगों को खूब पसंद आया था। जो काफी पाॅपुलर भी हुआ था।