Salman Khan: जूही चावला के प्यार में पागल थे सलमान खान, शादी करने के लिए पहुंच गए थे Juhi के घर फिर...

Salman Khan और Juhi Chawla बॉलीवुड के मशहूर सितारे है.;

Update: 2021-11-16 06:13 GMT

salman_juhi

बॉलीवुड के दबंग, सलमान खान अपनी फिल्मों के कारण तो चर्चा में रहते हैं मगर उनके नाम के साथ लड़कियों के नाम जोड़ने की वजह से भी वह मीडिया में बने रहते हैं। सलमान खान की फिल्म "अंतिम द फाइनल टूथ" सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है और उसे दर्शकों का अच्छा रिस्पांस भी मिल रहा है। आपको बता दें कि सलमान खान अपने जीजा आयुष शर्मा के साथ फिल्म अंतिम में एक्शन करते हुए नजर आएंगे। अंतिम के लिए सलमान ने आयुष के बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन में भी मदद की थी जिसकी तस्वीरें भी इंस्टाग्राम पर वायरल हुई थी।

सलमान खान करना चाहते थे जूही चावला से शादी

सुपरस्टार सलमान खान (दी मोस्ट एलिजिबल बैचलर) है जो अक्सर एक सवाल से घिरे होते हैं और वह सवाल है कि वे शादी कब करेंगे? ऐसे में सलमान का एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है जिसमें सलमान बताते हैं कि वह जूही चावला से शादी करना चाहते थे। दरअसल एक शो के होस्ट ने सलमान खान से यह सवाल किया था कि जूही चावला के बारे में आपकी क्या राय है? जिसके के उत्तर में सलमान खान ने कहा था 'जूही बहुत प्यारी हैं। मैंने तो एक बार जूही चावला के पिता से भी पूछ लिया था कि वो अपनी बेटी को मुझसे शादी करने देंगे। उन्होंने इससे साफ इंकार कर दिया और मेरा ऑफर ठुकरा दिया। अब उन्होंने ऐसा क्यों किया ये तो नहीं पता, लेकिन अब उन्होंने ऐसा कहा और वो मुझे बहुत बड़े भी हैं तो मैंने सोचा कि उन्होंने ठीक ही किया होगा।'

जूही चावला से भी किए गए थे सवाल

पूर्व मिस इंडिया रह चुकी अभिनेत्री जूही चावला से भी एक इंटरव्यू में यह सवाल किया गया था कि आपके इतने लंबे करियर में आपने सलमान खान के साथ काम क्यों नहीं किया यहां तक की एक शो में भी आप दोनों साथ नहीं आए जिसका जवाब देती हो उन्होंने बताया कि 'मैं कुछ साल पहले उनके साथ एक शो किया था, लेकिन फिल्म में कभी उसके साथ काम नहीं किया है। अब सलमान से एक बार पूछना पड़ेगा कि उसकी मुझसे कोई नाराज़गी तो नहीं है। क्योंकि मैं तो चाहती हूं कि वो मेरे साथ काम करें।'

Article By: Ayush Anand

Tags:    

Similar News