Salman Khan ने किया बड़ा खुलासा, कहा-जेल में टायलेट के मग से पीते थे चाय और दाल, आपको रुला देगी इनकी दांस्ता...
मुंबई : बॉलीवुड ( Bollywood ) के चुलबुल पांडे सलमान खान (Salman Khan) के जन्मदिन पास आगया है। जानकारी के मुताबिक 27 दिसंबर को सलमान 55 साल;
Salman Khan ने किया बड़ा खुलासा, कहा-जेल में टायलेट के मग से पीते थे चाय और दाल, आपको रुला देगी इनकी दांस्ता…
मुंबई : बॉलीवुड ( Bollywood ) के चुलबुल पांडे सलमान खान (Salman Khan) के जन्मदिन पास आगया है। जानकारी के मुताबिक 27 दिसंबर को सलमान 55 साल के हो जाएंगे। लेकिन वो इसबार उसे सेलिब्रेट नहीं करेंगे। सलमान की नई मूवी Antim: The Final Truth का फर्स्ट लुक भी आ गया है। सलमान का स्टारडम की बात क्या करे, वो बॉलीवुड के सबसे मशहूर और सफल स्टार है।
AMAZON DEALS – UPTO 50% OFF
लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब वो मुश्किलों से घिरे हुए थे। सलमान काले हिरण की हत्या के आरोप में गिरफ्तार हुए थे। जेल में सलमान को बहुत ही मुश्किल वक्त से गुजरना पड़ा था। उन्होंने इसे लेकर बहुत सारे मीडिया इंटरव्यू में खुलासे किये थे।
Salman Khan ने मीडिया इंटरव्यू में कहा था कि जेल में रहना बहुत ही मुश्किल था। खासतौर से मुझे सबसे ज्यादा बाथरूम की टेंशन होती थी। उन्होंने बताया एक कमरे में 9 से 10 लोग रहते थे। एक बाथरूम-टॉयलेट दिया जाता था। जिस मग में मैं दाल खाता था, चाय पीता था उसी को टॉयलेट और नहाने के लिए भी इस्तेमाल करता था।
सलमान खान और आयुष शर्मा की Antim: The Final Truth अगले साल 2021 में आने वाली है। उसका फर्स्ट लुक सलमान ने शेयर किया। फैंस Antim: The Final Truth के लिए काफी एक्ससिटेड है।
Antim: The Final Truth first look :
Antim begins..#AntimFirstLook - https://t.co/4VWQwDpsmJ#AayushSharma @manjrekarmahesh @SKFilmsOfficial
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) December 21, 2020
Salman Khan ने Raveena Tandan के साथ की थी ऐसी हरकत की सुनकर आपको भी आ जाएंगी गुस्सा..
यदि आपको Salman Khan की इस जैकेट को खरीदना है, तो भरने होंगे इतने रूपए…
यहाँ क्लिक कर RewaRiyasat.Com Official Facebook Page Like