सलमान खान ब्रेकअप के बाद भी इस एक्ट्रेस पर हैं लट्टू, हर तस्वीरों जूम करके हैं देखते
सलमान खान का कई एक्ट्रेसों से संग अफेयर चला। लेकिन समय के साथ सबसे ब्रेकअप भी हो गया। एक समय सलमान एवं कैटरीना दोनों लोग रिलेशनशिप;
सलमान खान ब्रेकअप के बाद भी इस एक्ट्रेस पर हैं लट्टू, हर तस्वीरों जूम करके हैं देखते
सलमान खान का कई एक्ट्रेसों से संग अफेयर चला। लेकिन समय के साथ सबसे ब्रेकअप भी हो गया। एक समय सलमान एवं कैटरीना दोनों लोग रिलेशनशिप में रह चुके हैं। लेकिन कहा जाता है कि सलमान के एग्रेसिव नेचर के कारण दोनों के बीच दूरिया बढ़ गई थी। सलमान एवं कैटरीना ने एकसाथ कई फिल्मों मे काम किया। सलमान एवं कैटरीना की आखिरी फिल्म थी भारत, जो साल 2019 में रिलीज हुई थी।
इस फिल्म से सलमान एवं कैटरीना की जोड़ी को खूब पसंद किया गया था। सलमान एवं कैटरीना के बीच भले ही ब्रेकअप हो गया हो, लेकिन सलमान आज भी कैटरीना को खूब पसंद करते हैं। इस बात का खुलासा स्वयं एक्टर ने एक अवार्ड शो के दौरान किया था। दरअसल इस अवार्ड शो को होस्ट काॅमेडी जगत के किंग कपिल शर्मा कर रहे थे। सामने सलमान खान खड़े थे।
मलाइका अरोरा ने अर्जुन कपूर की बाहों में हाथ डाले कुछ यूं किया न्यू ईयर का स्वागत, तो फैंस ने लिखा-मां एवं सन…
इस दौरान वहां पर कैटरीना कैफ भी मौजूद थी। तभी कपिल शर्मा सलमान से पूछते है कि आपके दुनिया में इतने फैंस हैं। जो आए दिन आप रिलेटेड कुछ न कुछ पोस्ट करते रहते हैं। इन फैंस में से कभी ऐसा हुआ है जिनकी कभी तस्वीरें आपने जूम करके देखी हो।
नेहा कक्कर ने पति संग गोवा में किया न्यू ईयर का स्वागत, साथ में यह शख्स भी आया नजर
तब सलमान खान जवाब देते है कि मैं किसी फैंस की तो नहीं बल्कि कैटरीना कैफ की हर तस्वीर को जूम करके देखता हूं। सलमान का यह जवाब सुनकर सभी लोग हंसने लगते हैं। सलमान के इस जवाब से एक बात तो साफ है कि ब्रेकअप के बाद भी वह कैटरीना को खूब पसंद करते हैं।