Salman Khan जल्द पैदा करने वाले है बच्चे, अक्षय कुमार के शादी के सवाल पर दिया जवाब

Salman Khan is going to have children soon : सलमान खान (Salman khan) शादी कब करेंगे। यह सवाल एक बार नहीं बल्कि हजारों बार अब तक;

Update: 2021-02-16 06:47 GMT

Salman Khan के साथ अक्षय कुमार की मस्ती भरा यह वीडियो सोशल मीडिया में हो रहा वायरल

Salman Khan is going to have children soon : सलमान खान (Salman khan) शादी कब करेंगे। यह सवाल एक बार नहीं बल्कि हजारों बार अब तक पूछा जा चुका हैं। लेकिन न जाने सलमान के फैंस को इस सवाल का जवाब कब मिलेगा। सलमान (Salman khan) को खुद नहीं पता कि अब उनकी शादी कब होगी। यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि सलमान खुद वायरल हो रहे वीडियो यह कहते हुए नजर आ रहे हैं।

दरअसल सोशल मीडिया फेसबुक पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा हैं। यह वीडियो बिग बाॅस शो का हैं। जहां अक्षय कुमार (Akshay kumar) अपनी अपकमिंग फिल्म लंच बाॅक्स का प्रमोशन करने पहुंचे थे। इस दौरान सलमान एवं अक्षय ने एक-दूसरे के साथ गेम खेले और जमकर मस्तियां की। वीडियो में सलमान खान अक्षय कुमार की फिटनेस की तारीफ करते है।

जब अपने ससुर Amitabh Bachchan के होंठो को बहू Aishwarya Rai ने चूम लिया, फोटो हो गई क्लिक फिर इसके बाद…

वह कहते है कि यह रात में जल्दी सो जाते हैं और सुबह साढ़े 4 बजे उठकर एक्सरसाइज करने लगते हैं। वह आगे वह बताते हैं कि अक्षय का बेटा जिस स्कूल में पढ़ता है उसी स्कूल में सोहेल का बेटा भी पढ़ता है। जब पैरेंट्स रेस होती है तो सोहेल दो-तीन दिन पहले उठ जाते है और रेस शुरू कर देते हैं।

वह कहते है कि अब मुझे अक्षय के साथ भागना पड़ेगा लिहाजा ट्रेनिंग जरूरी हैं। सलमान की यह बात सुनकर सभी मौजूद लोग हंसने लगते हैं। आगे सलमान की बात खत्म होती है तो अक्षय कुमार सलमान से सवाल पूछते है कि सभी लोग यह पूछते हैं कि सलमान आप शादी कब करोंगे। आप कब बच्चे पैदा कब करोंगे। जिस पर सलमाान कहते है कि बच्चे कर लूंगा अभी।

किताब का पहला पन्ना पलटते ही Akshay Kumar को आ जाती थी नींद, जानिए कितना पढ़े हैं आपके चहेते स्टार

Full View

आगे अक्षय (Akshay kumar) कहते है कि आप रेसों में कब आवोगे। जिसका जवाब देते हुए सलमान कहते है कि शादी का तो पता नहीं कब होगी, लेकिन बच्चे इस साल शायद! जिस पर अक्षय कुमार कहते है कि इस साल के लिए ढेर सारी तालियां। यानी कि कुल मिलाकर सलमान खान शादी के अब मूड़ में बिल्कुल भी नहीं हैं। लेकिन वह बच्चे जरूर पैदा करना चाहते हैं। खबरों की माने तो इसी जवाब के चलते सलमान खान साल 2020 में बच्चे पैदा करने को लेकर जमकर सुर्खियों में रहे।

लेकिन साल 2020 कोविड-19 के प्रकोप में रहा। शायद इसी वजह से वह पिता नहीं बन पाएं। अब देखना यह दिलचस्प होगा कि क्या सलमान 2021 में पिता बनते हैं। वह बच्चे पैदा करते हैं या नहीं। फिलहाल सलमान खान (Salman khan) बिग बाॅस रियालिटी शो में बिजी हैं। इसके अलावा उनकी राधे फिल्म पूरी तरह से कम्पलीट हैं। माना जा रहा है कि ईद 2021 के मौके पर राधे फिल्म रिलीज हो सकती हैं। फेसबुक पर वायरल हो रहा अक्षय कुमार एवं सलमान खान का यह वीडियो है तो काफी पुराना, लेकिन एक बार फिर से यह जमकर सुर्खियों में है।

इस महीने बनेगी करीना कपूर दूसरे बच्चे की मां, डाइट में ले रही यह पौष्टिक चीज

नोरा फतेही कभी करती थी इस शख्स से बेइंतहा मोहब्बत, मिला था प्यार में धोखा, आज करती है पहचानने से इंकार

जब वीरे द वेडिंग फिल्म की शूटिंग के दौरान करीना ने सोमन को उड़ाया था मजाक, वीडियो हुआ वायरल

Similar News