Malaika Arora का छोटे कपडे पहनना, बिकनी में घूमना Salman Khan को नहीं था पसंद , तलाक के बाद अरबाज को...
Malaika Arora को कौन नहीं जनता है. मलाइका अरोरा अपने हुस्न के लिए मशहूर है. मलाइका जैसे शायद ही कोई एक्ट्रेस फिट हो. मलाइका के फिगर ने सबको दीवाना बना रखा है. बस यही एक कारण था जो Salman Khan को चुभता था. मलाइका का पार्टी में जाना छोटे कपडे पहनना, बिकनी में घूमना ये सब सलमान को नहीं पसंद था. कई बार सलमान ने मलाइका को टोका भी था.
मलाइका से अगर सलमान के बारे में बात करे तो मलाइका सलमान को एक भी पसंद नहीं करती थी और कहती थी उस फॅमिली में सब अजीब है. कौन क्या करता है क्या चाहता है कोई मतलब नहीं किसी से फिर मेरे ऊपर क्यों पाबंदिया लगाई जा रही है.
मलाइका ने ये भी कहा मै अरबाज़ के नशे और सट्टा खेलने से तंग आ चुकी थी मैंने कई बार उन्हें रोका भी लेकिन वो नहीं सुनते थे और आखिरकार नशा दोनों के तलाक़ का कारण भी बना था. मुन्नी बदनाम हुई में मलाइका ने धमाल मचाया था. दबंग में सलमान की भाभी का रोल भी मलाइका ने किया था.
बता दें कि मलाइका अरोड़ा ने अरबाज खान से तलाक के बाद 15 करोड़ रुपए वसूल किए थे। अरबाज और मलाइका का तलाक मई, 2017 में हो गया था। दोनों ने 1997 में शादी की थी और उनका बेटा अरहान खान अब जवान हो चुका है। दोनों का तलाक हुआ तो उस समय यह बताया गया था कि मलाइका को लंबे समय तक अरबाज के असफल कॅरियर से परेशानी थी और मलाइका को कई सालों तक सलमान के रहमों करम पर रहना पड़ा था।