जब कमरे से गुजर रहे थे सलमान, अर्जुन और मलाइका को साथ देख चकरा गई थी उनकी आँख फिर..
जब कमरे से गुजर रहे थे सलमान, अर्जुन और मलाइका को साथ देख चकरा गई थी उनकी आँख फिर..मुंबई: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सलमान खान;
जब कमरे से गुजर रहे थे सलमान, अर्जुन और मलाइका को साथ देख चकरा गई थी उनकी आँख फिर..
मुंबई: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सलमान खान उस उस वक्त चिंतित हो गए थे जब मलाइका को अर्जुन कपूर के साथ देखा था। आपको बता देगी मलाइका अरोड़ा सलमान खान की भाभी थी। मलाइका अरोड़ा हाल ही में अर्जुन कपूर का डेट कर रही हैं और कहा जा रहा है कि जल्दी दोनों शादी करने वाले हैं।
मलाइका अरोड़ा ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि उन्होंने अरबाज खान को इसलिए छोड़ था क्योंकि मैं उनकी हरकतों से तंग आ चुकी थी और हम दोनों ने अपनी रजामंदी से एक दूसरे का साथ छोड़ा है। मलाइका ने कहा था कि अरबाज को सट्टा खेलने की लत लग चुकी थी और वह पैसा हारते जा रहे थे यहां तक की उन्हें सलमान पर डिपेंड होना पड़ा थ. जिस पर सलमान उन्हें खरी-खोटी सुनाते थे।
इस शख्स पर भड़की दीपिका पादुकोण, दे डाली लीगल एक्शन की धमकी!
वही मीडिया रिपोर्ट्स में खबर आ रही थी कि मलाइका ने अरबाज से तलाक के लिए 15 करोड़ रूपए लिए थे। वही मलाइका ने इससे नकारा था। बात करते हैं अर्जुन और मलाइका की जानकारी के मुताबिक मलाइका अरोड़ा और अरबाज ने अपना नया साल का रिश्ता इसलिए खत्म कर लिया है क्योंकि इनके बीच में अर्जुन आ गए थे.
जानकारी के मुताबिक अर्जुन कपूर मलाइका के घर में आते-जाते रहते थे और उसी बीच मलाइका और अर्जुन एक दूसरे को दिल दे बैठे हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एक बार जब सलमान मलाइका कमरे से गुजर रहते हैं तो वहां पर मलाइका और अर्जुन को एक साथ देखा था जो काफी करीब थे और एक दूसरे से बातें कर रहे थे यह देख सलमान भड़क गए थे और अर्जुन को घर ना आने की चेतावनी दी थी हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं हुई है।
वही मलाइका का कहना है कि जब भी वह बाहर से आती थी तो सलमान उन्हें कपड़े के लिए रोक टोक करते थे । वही सलमान ने कहा कि यह सब गलत है उन्हें धोखा देना था उन्होंने दिया। कहा जाता है कि अर्जुन कपूर पहले सलमान की बहन अर्पिता के बॉयफ्रेंड थे फिर उन्होंने उन्हें छोड़ मलाइका को अपनी गर्लफ्रेंड बना लिया।
धीरे-धीरे नजदीकियां बढ़ने लगी इसके बाद में मलाइका ने खुलकर अरबाज को तलाक दे दिया और अर्जुन से अपना रिश्ता जोड़ लिया और कहा कि बुरे वक्त में उन्होंने मेरा साथ दिया वहीं सलमान ने अर्जुन को गद्दार कहा था ।
शाहिद कपूर को एक नहीं बल्कि कई हिरोइनों ने दिया प्यार में धोखा, इसलिए किया अरेंज मैरिज!