Saif की पत्नी करीना ने किया खुलासा, कहा-मेरा क्रश कोई एक्टर नहीं, ये है और यही रहेंगी…
सैफ अली खान की पत्नी करीना कपूर दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं। वह अक्सर सोशल मीडिया में बेबी बम्प फ्लांट करती हुई नजर आती हैं। करीना अपने डेली;
Saif की पत्नी करीना ने किया खुलासा, कहा-मेरा क्रश कोई एक्टर नहीं, ये है और यही रहेंगी…
Saif अली खान की पत्नी करीना कपूर दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं। वह अक्सर सोशल मीडिया में बेबी बम्प फ्लांट करती हुई नजर आती हैं। करीना अपने डेली वीडियो या तस्वीर से सोशल मीडिया की सुर्खियों में बनी रहती हैं। करीना कपूर ने हाल में अपने क्रश को लेकर खुलासा किया हैं। करीना का यह खुलासा सुनकर सभी हैरान हो रहे हैं।
दरअसल करीना का जो क्रश है वह कोई मेल एक्टर नहीं बल्कि एक वूमेन है। अक्सर आपने यह सुना होगा कि किसी मेल का क्रश वूमेन होती है और वूमेन का क्रश मेल पर होता हैं। लेकिन करीना के साथ एकदम उल्टा है। शायद यही वजह है कि करीना का क्रश सुनकर सभी हैरान हो रहे हैं। करीना ने बीते दिनों खुलासा किया कि उनका क्रश हमेशा हाॅलीवुड एक्ट्रेस पेनेलोपे क्रूज है।
एक्टर वरूण धवन को नताशा से ऐसे हुआ प्यार, करीना के शो में खुलासे के दौरान चौक गये लोग…
पेनेलोपे हाॅलीवुड की फेमस एक्ट्रेस हैं। उन्होंने आॅस्कर विनर भी कहा जाता है। पेनेलोपे को लेकर कहा जाता है कि करीना और उनमें कुछ समनाताएं हैं। दोनों ही कामकाजी महिला होने के साथ ही अपने-अपने इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस हैं।
करण जौहर ने NCB के समन का भेजा जवाब, कहा घर पर हुई पार्टी की नही है……
तो वहीं करीना की बात करें तो वह जल्द ही दूसरी बार साल 2021 में मां बनने वाली हैं। इस समय वह पति सैफ के साथ धर्मशाला में घूमने गई हुई है। इस दौरान उनका बड़ा बेटा तैमूर अली खान भी साथ में हैं। जहां से करीना ने कई तस्वीरें अब तक सोशल मीडिया में शेयर कर चुकी है।