सैफ बोले- 'आदिपुरुष' में दानव और अहंकारी राजा का रोल निभाना नहीं था आसान, बताया अपना दर्द
बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) इन दिनों घर में ही रहकर कोरोना प्रोटोकॉल का पालन कर रहे है. बता दे की सैफ आने वाली फिल्म 'आदिपुरुष' (Adipurush) को लेकर चर्चे में है. इस फिल्म में सैफ 'रावण' का किरदार निभाएंगे. सैफ ने इंटरव्यू के दौरान बताया की उन्हें दानव और महान शक्तिशाली रावण का रोल निभाना कितना मुश्किल भरा था.;
बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) इन दिनों घर में ही रहकर कोरोना प्रोटोकॉल का पालन कर रहे है. बता दे की सैफ आने वाली फिल्म 'आदिपुरुष' (Adipurush) को लेकर चर्चे में है. इस फिल्म में सैफ 'रावण' का किरदार निभाएंगे. सैफ ने इंटरव्यू के दौरान बताया की उन्हें दानव और महान शक्तिशाली रावण का रोल निभाना कितना मुश्किल भरा था.
सैफ ने दिए इंटरव्यू के दौरान बताया की वो कभी इस तरह के रोल करने के लिए तैयार नहीं होते थे. पूरे फिल्म में राक्षस का रोल निभाना बहुत ही कठिनाई से भरा था. सैफ ने कहा इस फिल्म को लोग जरूर पसंद करेंगे क्युकी इसमें मेरा अलग रूप देखने लायक होगा. सैफ ने आगे कहा की इस फिल्म में मैंने खुद को फिजिकली ही नहीं मेंटली भी तैयार किया था. सैफ ने कहा की यह रोल बहुत ही खतरनाक होगा और इसे देखने में लोगो को मजा भी आएगा.
सैफ कहते हैं, मुझे एक ताकतवर और घमंडी राजा बनने का रोल निभाना था. जो मेरे लिए आसान नहीं था. लेकिन जब मैंने पढ़ा की घमंड ही राजा का श्रृंगार था तो मैंने खुद को अहंकारी बनाया. 10 सिर वाले अहंकारी रावण का रोल करना मेरे लिए वाकई ताजुर्ब की बात है.
बता दें कि फिल्म 'आदिपुरुष' में सैफ अली खान के साथ प्रभास 'राम' के रोल में तो वही वहीं कृति सेनन 'सीता' के रोल में नजर आएँगी. बता दे की इस साल सैफ के पास 'भूत पुलिस' और 'बंटी और बबली 2' जैसी फिल्में हैं।