सैफ अली खान की पहली पत्नी अमृता सिंह का इस कारण हुआ था सनी देओल से ब्रेकअप....
सैफ अली खान की पहली पत्नी अमृता सिंह का इस कारण हुआ था सनी देओल से ब्रेकअप....मुंबई: बॉलीवुड के सुपरस्टार कहे जाने वाले सनी देओल और;
सैफ अली खान की पहली पत्नी अमृता सिंह का इस कारण हुआ था सनी देओल से ब्रेकअप….
मुंबई: बॉलीवुड के सुपरस्टार कहे जाने वाले सनी देओल और एक्ट्रेस अमृता सिंह के प्यार के बारे में लगभग सभी जानते हैं लेकिन बहुत ही कम लोगों को पता है कि आखिरकार इन दोनों का ब्रेकअप क्यों हुआ था।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सनी और अमृता ने एक साथ फिल्म बेताब में काम किया दोनों की जोड़ी को इस कदर पसंद किया गया कि बॉक्स ऑफिस में इनकी फिल्मों मैं धमाल मचाना शुरू कर दिया।
सनी और अमृता के रिश्ते के बीच अमृता की मां आ गई और उन्हें शनि के साथ रिश्ता पसंद नहीं था बाद में पड़ताल में पाया गया कि सनी देओल पहले से भी शादीशुदा है जिसके बाद अमृता ने सनी से ब्रेकअप कर लिया।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सनी देओल का सबसे ज्यादा फेयर डिंपल कपाड़िया से रहा था । लगभग 11 साल रिलेशनशिप में रहने के बाद दोनों अलग हो गए हैं हालांकि सनी देओल पहले से शादीशुदा थे और अपनी पत्नी पूजा को तलाक नहीं देना चाहते हैं इसी वजह से दोनों की लड़ाई हो गई और डिंपल और सनी भी अलग हो गए।
11 साल की उम्र में कविता कौशिक के साथ मैथ्य टीचर ने की थी घिनौनी हरकत, पैरेंट्स को बताया तो….
टीवी अभिनेत्री से वादा करके कास्टिंग डायरेक्टर ने किया यह काम, अब वह लड़ रही न्याय की लड़ाई
ऐश्वर्या के इस सीन पर भड़क गई थी सास जया, कह दी थी कड़वी बात
जब कोर्ट में पेश हुई थी सलमान की शादी की तस्वीरें, फिर मच गया था ऐसे हड़कंप
महेश भट्ट से इस एक्ट्रेस ने कहा- मेरे साथ सम्बन्ध बनाओ, महेश ने कहा-नहीं फिर बिन कपड़ो के…