पहली पत्नी अमृता सिंह को बिन मेकअप में देख दंग रह गए थे सैफ अली खान, चौका कर रख देगी आपको इनकी ये कहानी...
पहली पत्नी अमृता सिंह को बिन मेकअप में देख दंग रह गए थे सैफ अली खान, चौका कर रख देगी आपको इनकी ये कहानी...मुंबई. सैफ अली खान;
पहली पत्नी अमृता सिंह को बिन मेकअप में देख दंग रह गए थे सैफ अली खान, चौका कर रख देगी आपको इनकी ये कहानी…
मुंबई. सैफ अली खान बॉलीवुड के एक्टर सहित पटौदी खानदान के छोटे नवाब भी है. सैफ अली खान ने बॉलीवुड में एक से एक हिट फिल्मे दी है. फ़िल्मी दुनिया से बाहर सैफ अपनी पर्सनल जिंदगी को लेकर ज्यादा सुर्खियों में रहते है. आज हम आपको बताने जा रहे है की जब सैफ अली खान ने अपने पहली पत्नी अमृता सिंह को बिन मेकअप के देखा था तो उनका क्या हाल हुआ था.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सैफ और अमृता के उम्र में लगभग 12 साल का अन्तर था. सैफ और अमृता की शादी सन 1991 में हुई थी वही दोनों का तलाक़ 2004 में हुआ था. सैफ और अमृता के दो बच्चे है. जिसमे बेटी का नाम सारा अली खान है जो बॉलीवुड में इस वक़्त फेमस एक्ट्रेस है. वही बेटा का नाम इब्राहिम अली खान है जो बॉलीवुड में जाने की तैयारी कर रहे है.
रीना राॅय को शत्रुघ्न ने दिया था धोखा तो एक्ट्रेस ने इस पाकिस्तानी शख्स से बढ़ा ली थी नजदीकियां, फिर…
सैफ ने अमृता से तलाक़ लेने के बाद मशहूर एक्ट्रेस करीना कपूर खान से शादी कर ली. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सैफ और अमृता की शादी उस वक़्त की सबसे बड़ी शादी थी. सैफ ने एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा करते हुए कहा की मै उस वक़्त बॉलीवुड में जगह बना रहा था और अमृता सिंह सीनियर एक्ट्रेस थी ऐसे में उन्हें फॉलो करना मेरे लिए बहुत बड़ा काम था.
सैफ ने आगे बताया की पहली ही नजर में मैंने अमृता को पसंद कर लिया था. दरअसल मै उस वक़्त ज्यादा फेमस नहीं था. जिससे मुझे अमृता इग्नोर भी करती थी. सैफ ने आगे कहा की उनकी पहली मुलाकत फिल्म 'दिल्लगी' के दौरान हुई थी. जिसमे अमृता एक्टर सनी देओल के साथ आई थी. सैफ ने बताया की जैसे ही मै अमृता को फॉलो करता वो मुझे देखकर घूरने लगती थी. वही अमृता ने बताया की जब सैफ ने उनके कंधे में अपना हाँथ रखा तो मै उन्हें घूरने लगीं थी. क्योंकी सैफ मुझसे जूनियर थे और मै सीनियर।
जब जया बच्चन ने अमिताभ बच्चन को रेखा के साथ पकड़ा था रंगेहाथ, फिर गुस्से में मचा दिया था बवाल
सैफ ने आगे कहा की जब पहली बार वो अमृता के घर गए तो उन्हें बिन मेकअप के देख चौक गए थे. सैफ ने कहा की अमृता बिन मेकअप के इतनी सुन्दर लग रही थी जितना मैंने सपने में नहीं सोचा था. सैफ ने खुलासा करते हुए कहा की उन्होंने पहली ही मुलाक़ात में अमृता को लिपकिस किया था. सैफ ने आगे कहा की वो 3-4 दिन अमृता के घर में रुके थे और उन्होंने सीक्रेट वेडिंग भी की थी. हालांकि इसके बावजूद दोनों का रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चल पाया और आज दोनों अलग रह रहे है. वही सैफ अपनी दूसरी पत्नी करीना कपूर के साथ जिंदगी बिता रहे है.
Prem Chopra को इस एक्ट्रेस ने सरेआम जड़ दिया था जोरदार थप्पड़, वजह जान रह जाएंगे हैरान