Kareena Kapoor से शादी करने के बाद भी आज भी पूर्व पत्नी Amrita Singh को याद करते है Saif Ali Khan....: Entertainment News

Kareena Kapoor से शादी करने के बाद भी आज भी पूर्व पत्नी Amrita Singh को याद करते है Saif Ali Khan....: Entertainment News;

Update: 2021-02-16 06:47 GMT

Kareena Kapoor से शादी करने के बाद भी आज भी पूर्व पत्नी Amrita Singh को याद करते है Saif Ali Khan….: Entertainment News

Entertainment News: Bollywood के मशहूर एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) इन दिनों अपने नई फिल्म की शूटिंग में व्यस्त है. सैफ अली खान फिल्मो से ज्यादा अपने निजी जिंदगी को लेकर हमेशा चर्चा में रहते है. आज हम बात कर रहे है सैफ अली खान की पूर्व पत्नी अमृता सिंह (Amrita Singh) की.

सैफ अली खान की लव स्टोरी किसी फ़िल्मी दुनिया से कम नहीं है. उनकी जिंदगी में अमृता सिंह और करीना कपूर खान ( Kareena Kapoor Khan) दोनों की इंट्री एक दम फिल्म की कहानियों जैसे हुई है. आपको बता दे की सैफ ने पूर्व पत्नी अमृता सिंह से अचानक गुपचुप तरीके से शादी कर ली थी. दोनों की शादी के बाद फैंस हैरान हो गए थे.

पटौदी खानदान के इकलौते वारिस के अचानक शादी कर लेने के बाद सैफ के परिवार के लोग भी उनसे खुश नहीं थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अमृता सिंह और सैफ की उम्र में लगभग 10 साल का अंतर था. सन 2004 में अमृता से तलाक़ के बाद भी आज भी सैफ अली खान अपनी पहली पत्नी अमृता सिंह को भूल नहीं पाए है.

Big Boss 14 Weekend Ka Vaar : सभी घरवालों पर जमकर बिफरे सलमान खान, कहा-भाड़ में जाओ तुम सब…

भले ही सैफ अली खान मशहूर एक्ट्रेस करीना कपूर खान के साथ रह रहे है. लेकिन अपनी निजी जिंदगी का खुलासा करते हुए कहा की अमृता सिंह के उनकी जिंदगी में आने के बाद बहुत से बदलाव हुए थे. सैफ ने कहा की वो जिंदगी में बिल्कुल लापरवाह थे. इस बीच अमृता के कारण ही वो जिंदगी में आगे बढे थे.

सैफ ने कहा की जिंदगी में उन्होंने जितनी भी ऊंचाई हासिल की थी वो भी अमृता की वजह से ही. 20 साल की उम्र में सैफ ने अमृता से शादी कर ली थी. इसके बाद कई साल साथ में रहने के बाद 2004 में दोनों के बीच तलाक़ हो गया था. सैफ और अमृता के दो बच्चे है जिनका नाम इब्राहिम अली खान वही लड़की का नाम सारा अली खान है जो आज बॉलीवुड में मशहूर एक्ट्रेस है.

KRK ने सलमान की फोटो शेयर कर कसा तंज, लिखा-यार ये बताओ यह रियल किसान…

Nora Fatehi Birthday special : अंगद बेदी ने किया खुलासा, इसलिए नोरा फतेही से रिश्ता तोड़ रचाई थी नेहा धूपिया से शादी!

यहाँ क्लिक कर RewaRiyasat.Com Official Facebook Page Like

Similar News