RRR Total Collection: संडे को RRR ने की भयंकर कमाई, कितना हो सकता है RRR का ऑल टाइम कलेक्शन
RRR Total Collection: कमाई के मामले में RRR हर दिन इतिहास रच रही है, जनता फिल्म देखने के बाद दीवानी हो गई है;
RRR Total Collection: डायरेक्टर राजामौली और जूनियर एनटीआर, रामचरण की मल्टी स्टारर फिल्म RRR सिनेमाहॉल्स में भयंकर कमाई कर रही है. हर दिन कमाई के आंकड़े इंडियन सिनेमा इंडस्ट्री के लिए मिसाल बन रहे हैं और नया इतिहास रचा जा रहा है। फिल्म 20000 स्क्रीन में हाउसफुल जा रही है और प्रोड्यूसर मालामाल हो गए हैं. RRR ने भारतीय सिनेमा इंडस्ट्री के इतिहास में सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनने वाली है। सिर्फ तीन दिन में फिल्म ने 500 करोड़ से ज़्यादा की अर्निंग की है। मतलब फिल्म ने तीन दी में अपने बजट से ज़्यादा पैसे कमा लिए हैं.
RRR 3rd Day Collection: रविवार को फिल्म ने सिर्फ हिंदी में 31 करोड़ रुपए कमाए हैं. वहीं ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अब नए आंकड़े जारी किए हैं जिसके अनुसार सिर्फ हिंदी डबिंग में रिलीज हुई RRR ने अबतक 74.50 करोड़ का बिज़नेस किया है। वहीं सभी भाषाओं में वर्ल्डवाइड ग्रॉस 150 करोड़ तक पंहुचा है
RRR Collection In Different State
अबतक आंध्रप्रदेश और तेलंगाना में फिल्म ने 203 करोड़ का बिज़नेस किया, तमिलनाडु में 32 करोड़, कर्नाटक में 34 करोड़, केरला में 12 करोड़, हिंदी में 74 से 88 करोड़, इंडिया के बहार तेलगु भाषा में 7 करोड़, पूरे देश में 376 करोड़, ओवरसीज 130 करोड़, वर्ल्डवाइड ग्रॉस 506 करोड़ रुपए
RRR Vs Bahubali-2 collection
RRR ने पूरे भारत में बनी सभी फिल्मों की पहली कमाई के मामले में नया रिकॉर्ड कायम किया है, जहां बाहुबली-2 ने पहले दिन 214 करोड़ का बिज़नेस किया था वहीं RRR ने 223 करोड़ कमाए लेकिन वीकेंड कलेक्शन की बात करें तो 3 दिन की कमाई में RRR बाहुबली-2 से कुछ करोड़ रुपए से पीछे रह गई. जहां बाहुबली 2 ने तीन दिन में वर्ल्डवाइड 510 करोड़ और इंडिया में 301.4 करोड़ का कारोबार किया था वहीं RRR ने तीन दिन में वर्ल्ड वाइड 506 करोड़ का बिज़नेस किया है और इंडिया में 376 करोड़ कमाए हैं.
RRR All Time Collection
ऐसा माना जा रहा है कि RRR इंडियन सिनेमा इंडस्ट्री की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनेगी। जाहिर है सबसे महंगी फिल्म का सबसे ज़्यादा कमाई करना भी जरूरी है। ऐसा अनुमान है कि RRR का ऑल टाइम कलेक्शन 2.5 से 3 हज़ार करोड़ रुपए तक पहुंच सकता है।