RRR Release Date: लो इंतज़ार खत्म इस दिन सिनेमाहॉल में रिलीज होगी 400 करोड़ की आरआरआर फिल्म
SS राजमौली की इस फिल्म का इंतज़ार फैंस सालों से कर रहे थे
कोरोना संकट से राहात मिलने के बाद सिनेमाहॉल खुल गए हैं और इसी के साथ इस साल और अगले साल रिलीज होने वाली फिल्मों की डेट भी जारी कर दी गई है। बाहुबली की सफलता के बाद न सिर्फ साऊथ इंडस्ट्री बल्कि बॉलीवुड के फैंस भी डायरेक्टर SS राजमौली के दीवाने हो गए हैं उनकी अपकमिंग फिल्म RRR का इंतज़ार लोग बेसब्री से कर रहे थे जिसकी रिलीज डेट अब जारी हो गई है।
फिल्म का बजट 400 करोड़ है
इस फिल्म का टोटल बजट 400 करोड़ है ये भारत में रिलीज होने वाली अबतक की सबसे महंगी फिल्म है। इसमें आधा बजट तो सिर्फ एक्टर्स की पेमेंट में लग गया है जबकि बाकि बजट हाई क्वालिटी ग्राफ़िज़ और VFX में इस्तेमाल है। फिल्म का ट्रेलर देख कर ही ये समझ में आ जाता है कि SS राजमौली ने VFX से कोई कोम्प्रोमाईज़ नहीं किया है।
कौन कौन से स्टार है फिल्म में
इस फिल्म में जूनियर एनटीआर के साथ राम चरण ,आलिया भट्ट अजय देवगन भी दिखेंगे। वैसे इस फिल्म में लीड रोल जूनियर एनटीआर और रामचरण का ही होगा। ये फिल्म भारत में कई भाषाओं में रीलिज की जानी है। वैसे तो ये फिल्म काफी पहले रीलिज हो जाती लेकिन कोरोना के कारण मेकर्स को घाटा होने का अंदेशा था जिसके कारण बीते साल फिल्म को रीलिज नहीं किया गया। फिल्म का ट्रेलर पिछले साल ही जारी कर दिया गया था।
कब रीलिज होगी फिल्म
फिल्म के निर्माता SS राजराजमौली ने बताया की RRR फिल्म अगले साल 7 जनवरी को रीलिज होगी। फ़ैन्स फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। ये बात तो तय है की KGF चेप्टर 2 की तरह लोग RRR का सिर्फ ट्रेलर देख कर दीवाने हो गए हैं और रीलिज के बाद एक हफ़्तों तक सिनेमाहॉल्स फुल रहने वाले हैं। तो आपको RRR देखने के लिए अगले साल 7 जनवरी तक सब्र करना होगा।