ऐश से जिंदगी जीने वाली रिया चक्रवर्ती को जेल में पोहा, दाल-रोटी मिल रहा, रिया ने कहा मै...

ऐश से जिंदगी जीने वाली रिया चक्रवर्ती को जेल में पोहा, दाल-रोटी मिल रहा, रिया ने कहा मै...मुंबई:  जब से सुशांत ने आत्महत्या की है तब से रिया;

Update: 2021-02-16 06:32 GMT

ऐश से जिंदगी जीने वाली रिया चक्रवर्ती को जेल में पोहा, दाल-रोटी मिल रहा, रिया ने कहा मै...

मुंबई:  जब से सुशांत ने आत्महत्या की है तब से रिया चक्रवर्ती की जिंदगी नर्क से भी बदतर हो गई है आपको बता देगी ऐश जिंदगी जीने वाली रिया चक्रवर्ती अब जेल की हवा खा रही हैं। आपको बता दे की रिया चक्रवर्ती के ऊपर सुशांत को उकसाना और ड्रग्स की सप्लाई करने के साथ कई तरह के आरोप हैं। एनसीबी ने रिया चक्रवर्ती और रिया के भाई को ड्रग्स मामले में गिरफ्तार कर लिया था। रिया चक्रवर्ती मुंबई के भायखला जेल में हैं.

Best Sellers in Bags, Wallets and Luggage

Samsung Galaxy M51 Price, Sale and Offers

रिया की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट आज बेल पर सुनवाई करेगा। आपको बता दें कि रिया की जिंदगी अब बदतर होती जा रही है और वह जेल में अन्य कैदियों के जैसे सुबह 6:00 बजे उठ जाती हैं और उन्हें सुबह नाश्ते में पोहा और चाय दी जाती है फिर मेस में लंच किया जाता है।

सैंडविच और कॉफी पीने वाली रिया जेल में दाल चावल रोटी और आलू की सब्जी खा रही हैं। 14 जून को सुशांत सिंह का शव मिलने से मुंबई सहित बिहार में भी हड़कंप मच गया और मुंबई पुलिस ने इसे आत्महत्या करार दिया गया था जबकि सुशांत के परिजन और दोस्त इसे हत्या मान रहे हैं फिलहाल जांच जारी है और सीबीआई के हाथों से सौंप दिया गया है अब देखते हैं किन इन पर इनकी कार्यवाही होती है। रिया ने आरोप ख़ारिज करते हुए कहा की मैने कुछ नहीं किया है और मेरी जेल में हत्या भी हो सकती है. 

Best Sellers in Beauty

ख़बरों की अपडेट्स पाने के लिए हमसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें:

FacebookTwitterWhatsAppTelegramGoogle NewsInstagram

[signoff]

Similar News