फंस गई Rhea Chakraborty, मिले अहम् सबूत, अब बच पाना बहुत मुश्किल, पढ़िए
मुंबई: सुशांत सिंह राजपूत के केस में अहम् सबूत अब बिहार पुलिस के हाँथ में लग गए है. अब Rhea Chakraborty के खिलाफ पुलिस ने अहम सबूत खोज निकला है , और जल्द ही अरेस्ट वारंट की अर्जी देने वाली है.
जांच टीम में शामिल पटना पुलिस के एक अधिकारी की मानें तो सुशांत के तीनों बैंकों के अकाउंट, यूपीआइ पेमेंट का स्टेटमेंट और चार्टर्ड अकाउंटेंट के लेजर बैलेंस की कॉपी टीम ने सत्यापित कराकर बतौर सबूत अपने पास रख लिया है। हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
बताया जा रहा है कि सुशांत सिंह के मामले में उन छह लोगों के बयान रिकॉर्डे किए गए थे इसके साथ एक प्रमुख गवाह से टेलीफोन पर हुई बातचीत को एक कागज पर लिखकर कई बड़े ठोस साक्ष्य इकट्ठा कर लिए हैं।
इन सभी ठोस प्रमाणों को इकट्ठा करने के बाद अब पटना पुलिस जल्द ही सिविल कोर्ट से आरोपियों की गिरफ्तारी और पूछताछ के लिए वारंट मांग सकती है। वारंट लेने के बाद डीआइजी रैंक के अधिकारी के नामों पर चर्चा चल रही है जिन्हें मुंबई भेजा जाएगा।
वारंट लेने के बाद डीआइजी रैंक के अधिकारी को मुंबई भेजने पर विचार किया जा रहा है और इसके लिए अभी बिहार के तीन आईपीएस अधिकारियों के नामों पर चर्चा भी चल रही है।