महलों की जिंदगी छोड़ बॉलीवुड में ठोकर खाने आई थी Rewa की राजकुमारी Mohena Singh, शादी के बाद इंडस्ट्री को कह दिया अलविदा

Rewa's princess Mohena Singh came to Bollywood to stumble after leaving the life of palaces, said goodbye to the industry after marriage रीवा (Rewa) : सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) से घर-घर में अपनी पहचान बना चुकीं एक्ट्रेस मोहिना कुमारी सिंह (Mohena Kumari Singh) रीवा की राजकुमारी हैं। बता दे की मोहिना कुमारी सिंह महाराजा पुष्पराज सिंह जूदेव की बेटी हैं। ;

Update: 2021-06-19 18:14 GMT

 

Rewa's princess Mohena Singh came to Bollywood to stumble after leaving the life of palaces, said goodbye to the industry after marriage

रीवा (Rewa) : सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) से घर-घर में अपनी पहचान बना चुकीं एक्ट्रेस मोहिना कुमारी सिंह (Mohena Kumari Singh) रीवा की राजकुमारी हैं। बता दे की मोहिना कुमारी सिंह महाराजा पुष्पराज सिंह जूदेव की बेटी हैं। 

शाही खानदान से ताल्लुक

बता दे की मोहिना कुमारी सिंह (Mohena Kumari Singh) शाही खानदान से ताल्लुक रखती है. इन्होने उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री और आध्यात्मिक गुरु सतपाल महाराज के छोटे बेटे सुयश रावत से शादी की थी।

चर्चित शादियों में से एक

मोहिना की शादी साल 2019 की सबसे चर्चित शादियों में से एक थी। रीवा की राजकुमारी मोहिना ने उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री और आध्यात्मिक गुरु सतपाल महाराज के बेटे सुयश महाराज से 14 अक्टूबर 2019 को शादी रचाई थी। शादी के लिए उन्होंने शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' शो को अलविदा कह दिया था।

शादी के बाद इंडस्ट्री को कहा अलविदा

बता दे की मोहिना कुमारी सिंह (Mohena Kumari Singh) टीवी के अलावा फिल्मों में भी हाथ आजमा चुकी हैं। वो रेमो डिसूजा की फिल्म 'एबीसीडी: एनी बडी कैन डांस' में नजर आई थीं। शादी के बाद मोहिना ने इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया है।

 

Similar News