रवीना टंडन के ऐसे बेबाक बयान जिसमे कहा, मैं किसी हीरो के साथ नहीं सोई....
रवीना टंडन के ऐसे बेबाक बयान जिसमे कहा, मैं किसी हीरो के साथ नहीं सोई.... बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन किसी से नहीं डरतीं. उन्हें जो सही लगता;
रवीना टंडन के ऐसे बेबाक बयान जिसमे कहा, मैं किसी हीरो के साथ नहीं सोई....
बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन किसी से नहीं डरतीं. उन्हें जो सही लगता है, उसे बेबाक होकर बोल देती हैं. सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में भी रवीना टंडन चुप नहीं रहीं, उन्होंने बॉलीवुड के कई राज खोले हैं. इससे पहले भी रवीना टंडन अपने बिंदास अंदाज के लिए कई बार सुर्ख़ियों में रही हैं. बॉलीवुड से लंबे समय तक दूर रहने के बावजूद रवीना सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहती हैं और सामाजिक मुद्दों पर अपनी राय जरूर रखती हैं. आज हम आपको रवीना टंडन के उन 6 बेबाक बयानों के बारे में बताएंगे, जिनके कारण रवीना टंडन सुर्ख़ियों में रही हैं.
सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में रवीना टंडन का बेबाक बयान
सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में रवीना टंडन ने बेबाक बयान देते हुए बताया है कि इंडस्ट्री में गंदी राजनीति है. रवीना ने आगे बताया बॉलीवुड में एक्टर्स के करियर का भी जिक्र किया है. रवीना ने अपने एक ट्वीट में लिखा है, ‘मीन गर्ल इंडस्ट्री का गैंग है. हीरोज, उनकी गर्लफ्रेंड, चमचे पत्रकारों और इनका करियर बर्बाद करने वाले फेक मीडिया स्टोरीज ने फिल्मों से उन्हें निकलवाया है. इंडस्ट्री में बने रहने के लिए संघर्ष करना पड़ता है. लड़ना पड़ता है.
रवीना टंडन ने ट्वीट करके बताया कि बॉलीवुड में की कड़वी सच्चाई और राजनीति के बारे में लिखा, ‘मुझे अपनी इंडस्ट्री से प्यार है लेकिन हां, यहां प्रेशर भी यहां कहीं ज्यादा है. यहां अच्छे के साथ गंदे लोग भी हैं. दुनिया ऐसी ही है. मैं बेहतर कल के लिए प्रार्थना करती हूं.’ सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में रवीना टंडन के इन ट्वीट ने हर किसी को सोचने पर मजबूर कर दिया है कि क्या वाकई इस चमचमाती बॉलीवुड इंडस्ट्री के पीछे की सच्चाई ये है.
When you speak the truth,you are branded a liar,Mad,psychotic. Chamcha journos write pages&pages destroying all the hard work that you might have done.Even though born in the industry, grateful for all it has given me,but dirty politics played by some can leave a sour taste . https://t.co/uR9usJitdb
— Raveena Tandon (@TandonRaveena) June 15, 2020
रवीना टंडन ने कहा, मैं किसी हीरो के साथ नहीं सोई
ख़ास बातचीत में रवीना ने कहा, “इंडस्ट्री में लोग मुझे एरोगेंट कहते थे, मेरा कोई गॉडफादर नहीं था. मैं किसी कैम्प का हिस्सा नहीं बनी थी. कोई भी हीरो मुझे प्रमोट नहीं करता था. मैं किसी हीरो के साथ नहीं सोई. मैं किसी हीरो के कहने पर नहीं चलती थी कि जब वो चाहे तब मैं हंसूं, जब वो बैठने को कहे तब मैं बैठूं.”