फिल्म में रेप सीन शूट करने के बाद 3 दिन तक नहीं सोई थी रवीना टण्डन, बोली ये मेरे जीवन की सबसे भयंकर…

रवीना टण्डन बाॅलीवुड की सबसे फेमस अभिनेत्री हैं। उन्होंने बाॅलीवुड में अपने करियर की शुरूआत साल 1991 में सलमान खान के साथ फिल्म ‘पत्थर के फूल से की थी।;

Update: 2021-02-16 06:35 GMT

फिल्म में रेप सीन शूट करने के बाद 3 दिन तक नहीं सोई थी रवीना टण्डन, बोली ये मेरे जीवन की सबसे भयंकर…

रवीना टण्डन बाॅलीवुड की सबसे फेमस अभिनेत्री हैं। उन्होंने बाॅलीवुड में अपने करियर की शुरूआत साल 1991 में सलमान खान के साथ फिल्म ‘पत्थर के फूल से की थी। इसके बाद रवीना ने बाॅलीवुड में ढेर सारी फिल्में की। रवीना की जोड़ी एक समय गोविंदा के साथ खूब जमी। वह गोविंदा के साथ कई फिल्मों में नजर आई।

रवीना एवं गोविंदा फिल्मों में जब एकसाथ डांस करते मानो दर्शक झूम उठते थे। रवीना टण्डन गोविंदा के अलावा बाॅलीवुड में लगभग हर छोटे-बड़े सितारों के साथ फिल्में की। उन्होंने अपने करियर में ढेर सारी हिट फिल्में दी हैं। लेकिन रवीना के करियर में एक ऐसी भी फिल्म रही जिसने रवीना को पूरी तरह से हिलाकर रख दिया था। यह फिल्म थी मातृ जो साल 2017 में रिलीज हुई थी।

एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया ने किया चौकाने वाला खुलासा- कहा इस हीरो को करना चाहती हूँ kiss…

यह फिल्म आए दिन हो रहे महिलाओं पर अत्याचार को दर्शाती हैं। यह फिल्म महिलाओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाने के लिए प्रेरित करती है। इस फिल्म में कई रेप सीन भी थे। जिसे रवीना को फिल्माने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। रवीना ने फिल्म शूट के बाद अपना अनुभव शेयर करते हुए एक इंटरव्यू में कहा था कि इस फिल्म में रेप सीन इतने भयावह थे कि उनकी रातों की नींद उड़ गई थी।

जूही चावला ने फिल्म की बीच शूटिंग में आमिर खान को किस करने कर दिया था मना, डायरेक्टर फूल गए हाथ-पांव, फिर जो हुआ जानिए

कई रातें तो ऐसी रही कि उन्हें नींद नहीं आई। फिल्म में उनके द्वारा दिए गए रेप सीन उनके दिलों दिमाग में काफी घर गए थे। जिसके कारण कई रात वह फूट-फूटकर रोई भी थी। रवीना बताती है कि इस फिल्म के डब सीन में तो उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था।

खबरों की माने तो रेप सीन जितने भयावह होते है उतने ही इनको शूट करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता हैं। रवीना के करियर की यह सबसे भयावह फिल्म थी। जिसे उन्हें शूट करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

अक्षय कुमार की वजह से इस एक्ट्रेस ने महज 22 साल की उम्र में खो दी थी वर्जिनिटी

नोरा फतेही कभी करती थी इस शख्स से बेइंतहा मोहब्बत, मिला था प्यार में धोखा, आज करती है पहचानने से इंकार

Similar News