MX प्लेयर की मस्तराम बनी नंबर वन सीरीज, बोल्ड सीन को लेकर बोली रानी चटर्जी, फिल्मो में तो KISS तक नहीं किया इसमें पता नहीं क्या-क्या करना पड़ा...
CORONA वायरस में भी धमाल मचने वाली मस्तराम सीरीज ने सबको धो डाला। आपको बता दे की रसभरी दर्शको के बीच ज्यादा नहीं चल पाई लेकिन मस्तराम के कारण लगभग 11 मिलियन स्ट्रीम चली गई. मस्तराम में 'अंशुमान झा' मुख्य भूमिका में हैं वहीं इस वेब सीरीज में तारा अलीशा बेर, आकाश दभाड़े, रानी चटर्जी, जगत रावत, केनिशा अवस्थी, गरिमा जैन, ईशा छाबड़ा एयर आभा पॉल की भी अहम भूमिका है.
MX Player, ALTBalaji, Netflix, Amazon Prime Video जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म्स अब गांव-गांव में मशहूर हो रहे है. अब पब्लिक टाकीज की जगह वेब सीरीज ज्यादा पसंद कर रही है. वही एक इंटरव्यू में रानी चटर्जी ने कहा की मैंने कभी फिल्मो में KISS तक नहीं किया और सीरीज में पता नहीं मुझे क्या-क्या करना पड़ा.
एमएक्स प्लेयर के मुताबिक उनकी वेब सीरीज को अब तक हिंदी, तेलुगू और तमिल भाषा में 36 करोड़ से ज्यादा बार देखा गया है। उनके हाथों सबसे बड़ी कामयाबी 3 जुलाई को लगी जब इस वेब सीरीज को एक करोड़ 10 लाख से ज्यादा बार देखा गया।
इस वेब सीरीज की जान कहानी के लीड रोल को निभाने वाले अंशुमान झा हैं. शक्ल और सूरत से बेहद मासूम अंशुमान को अलग अलग महिलाओं संग उलझते हुए फिर उनके जरिये किस्से कहानियां गढ़ते हुए दिखाया गया है.
जानकारों की माने तो अब मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान के छोटे - छोटे कस्बे से लोग इस तरह के कंटेंट के लिए इन ओटीटी चैनल्स को सब्सक्राइब कर रहे हैं। अमेजॉन प्राइम वीडियो ने स्वरा भास्कर की एडल्ट वेब सीरीज 'रसभरी' का प्रीमियर किया। लेकिन, दर्शकों ने उसे सिरे से नकार दिया। जबकि एमएक्स प्लेयर की उसी जॉनर की वेब सीरीज 'मस्तराम' को दर्शकों ने हाथों हाथ लिया है।[signoff]