Katrina Kaif के लिए जान देने वाले थे Ranbir Kapoor, खबर पढ़ दंग रह जाएंगे आप..

Katrina Kaif के लिए जान देने वाले थे Ranbir Kapoor, खबर पढ़ दंग रह जाएंगे आप..Katrina Kaif और Ranbir Kapoor के रिश्ते को लेकर सभी ने यही कहा;

Update: 2021-02-16 06:25 GMT

Katrina Kaif के लिए जान देने वाले थे Ranbir Kapoor, खबर पढ़ दंग रह जाएंगे आप..

Katrina Kaif और Ranbir Kapoor के रिश्ते को लेकर सभी ने यही कहा था की ये परफेक्ट कपल है. लेकिन कहते है न होनी को कौन टाल सकता है. आपको बता दे कि कैटरीना ने 2003 से अपने कैरियर की शुरुआत की थी. पहले सलमान खान फिर रणबीर कपूर के साथ रिलेशन चर्चा में रहा। रिपोर्ट्स की मानें तो कटरीना रणबीर के साथ लिव-इन में भी रही हैं।

Jio, Airtel और Vodafone के ये जबरजस्त प्लान, पढ़ लीजिए जरूरी खबर

कैटरीना ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि रणबीर से ब्रेकअप के बाद वह काफी पेन में थीं और  वो बहुत ज्यादा रोती भी थी इस दर्द से बाहर आने में किताबों और उनके दोस्तों ने मदद की। हालांकि कटरीना ने यह भी कहा था कि ब्रेकअप के बाद भी दोनों एक-दूसरे का सम्मान करते हैं।

Reliance AGM : Google-Jio ने मिलाया हांथ, भारत को 2G मुक्त कराने के साथ 35 करोड़ लोगों को सस्ते स्मार्टफोन देने का लक्ष्य

रणवीर भी कैटरीना से बहुत ज्यादा अटैच्ड थे. एक फिल्म प्रमोशन के दौरान रणवीर ने कहा कि कैटरीना के लिए मै जान दे सकता हूँ. रणवीर का बाद में ब्रेकअप हो गया और अभी हाल में वो आलिया भट्ट के साथ दिखते नज़र आ रहे है. 
वर्क फ्रंट पर बात करें तो कटरीना रोहित शेट्टी की फिल्म 'सूर्यवंशी' में नजर आएंगी। इस फिल्म में अक्षय कुमार, रणवीर सिंह और अजय देवगन भी होंगे।

देश में खुलने वाले है 3500 Jio पेट्रोल पंप, ऐसे करे अप्लाई, पढ़ लीजिए जरूरी खबर

[signoff]

Similar News