Raj Kundra Pornography Case: गहना विशिष्ठ की गिरफ्तारी को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा...

राज कुंद्रा पोर्नोग्राफी मामले में एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ की गिरफ्तारी पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी है.

Update: 2021-09-23 03:47 GMT

गहना विशिष्ठ

Raj Kundra Pornography Case: पोर्नोग्राफी मामले में आरोपी एवं अभिनेत्री शिला शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) फिलहाल 64 इन की कैद से बाहर आ चुके हैं. उन्हें जमानत दे दी गई है. उनकी जमानत होने के बाद मॉडल गहना वशिष्ठ (Gehana Vasisth) ने राज कुंद्रा के लिए एक वेलकम पोस्ट पब्लिश करने के साथ उन्हें शेर बताया है. 

बता दें राज कुंद्रा पोर्नोग्राफी केस से गहना वशिष्ठ का गहरा नाता है. गहना वशिष्ठ का नाम पोर्नोग्राफी मामले में आने के बाद ही राज कुंद्रा की गिरफ्तारी हो सकी थी. पुलिस में गहना के खिलाफ तीन एफआईआर दर्ज किया है. जिसमें से दो पर वे जमानत पर हैं पर तीसरी एफआईआर पर उनकी जमानत याचिका हाईकोर्ट ने खारिज कर दी थी. इसी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील की गई और सुको ने गहना वशिष्ठ की गिरफ्तारी पर रोक लगाने का आदेश जारी कर दिया है. साथ ही मॉडल को जांच में सहयोग करने की हिदायत भी दी है. 


राज कुंद्रा गहना वशिष्ठ


 


133 दिन जेल में बीते 

पोर्नोग्राफी मामले में गहना वशिष्ठ को 133 दिनों तक जेल में रहना पड़ा. गहना वशिष्ठ के वकील अजीत वाघ ने बेंच को बताया कि अभियोजन पक्ष ने कहा था कि गहना को अरेस्ट करने की जरूरत है क्योंकि एक पोर्न रैकेट का पता लगाना था. उन्होंने यह भी कहा कि पहली FIR एक टिप पर आधारित थी और यास्मीन को पकड़ लिया गया था.

गहना वशिष्ठ के खिलाफ तीन एफआईआर दर्ज

TV Actress & Model गहना वशिष्ठ पर मुंबई पुलिस ने पोर्न कंटेंट (अश्लील फिल्मे) बनाने, उन्हें OTT प्लेटफार्म में अपलोड करने के लिए आरोपी बनाते हुए कुल तीन FIR दर्ज की है. जिसमें से दो एफआईआर पर गहना को जमानत मिल चुकी है. जबकि तीसरी एफआईआर जुलाई में मुंबई पुलिस द्वारा दर्ज की गई है. 



राज कुंद्रा के स्वागत का पोस्ट 

इधर, राज कुंद्रा को भी पोर्नोग्राफी मामले में 64 दिन बाद जमानत मिल गई है. राज को जमानत मिलने के बाद गहना वशिष्ठ ने इंस्टाग्राम में उनके स्वागत का पोस्ट डाला है. उन्होंने लिखा, 'Heartiest congratulations ... welcome back RK .... kudos to u , u r brave man .... cheers'.

Tags:    

Similar News