Raj Kundra Pornography Case: शिल्पा शेट्टी ने क्राइम ब्रांच से कहा, 'मैं अपने काम में बिजी थी, मुझे नहीं पता राज कुंद्रा क्या कर रहें थे'
राज कुंद्रा केस के बारे में शिल्पा शेट्टी ने जो बयान मुंबई क्राइम ब्रांच को दिया है, उसके कुछ अंश मीडिया के सामने आए है.
Raj Kundra Pornography Case: पोर्न वीडियो (Porn Video) बनाने के आरोप में शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति और उद्योगपति राज कुंद्रा (Raj Kundra) जेल में हैं. इस मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच (Mumbai Crime Branch) ने अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी से पूछताछ की थी. शिल्पा शेट्टी ने अपने बयान में बताया था कि, उनके पति क्या करते हैं उन्हें नहीं पता, वे अपने कामों में बिजी रहती थी.
23 जुलाई को मुंबई क्राइम ब्रांच ने बॉलीवुड अभिनेत्री एवं राज कुंद्रा की पत्नी शिल्पा शेट्टी के बयान दर्ज कराए थें. शिल्पा शेट्टी से उनके पति राज कुंद्रा के पोर्न वीडियो के मामले (Raj Kundra Pornography Case) में क्राइम ब्रांच ने लंबी पूछताछ की थी.
अपने बयान में शिल्पा शेट्टी ने कहा था कि, उन्हें नहीं पता कि उनके पति क्या करते थें, वे अपनी कामों में बिजी होती थी और न ही वे राज कुंद्रा से उनके काम के बारे में पूछा करती थी. शिल्पा ने हॉटशॉट एप के बारे में जानकारी होने से इनकार कर दिया. बता दें पोर्न वीडियो बनाने के आरोप में राज कुंद्रा (Raj Kundra) जेल में हैं.
शिल्पा ने मुंबई पुलिस से क्या कहा...
शिल्पा ने अपने बयान दर्ज कराते हुए मुंबई पुलिस (Mumbai Police) को बताया कि, 2019 में उनके पति (राज कुंद्रा) ने एक कंपनी आर्म्सप्राइम मीडिया (Armsprime Media) को ज्वाइन किया था. इस कंपनी में सौरव कुशवाहा उनका पार्टनर था. इस कंपनी का काम पूनम पांडेय जैसे अभिनेत्री और मॉडलों का शार्ट वीडियो क्रिएट करना था, जिसमें एक्ट्रेसेस एक्सपोज़ करती थी. ये सब उनकी मर्जी के तहत होता था.
इस काम के संबंध में मैंने राज कुंद्रा से पूंछा था. उन्होंने मुझे बताया कि, OTT प्लेटफार्म अच्छा कर रहा है, प्रॉफिट भी अच्छा है. इसके बाद कुछ वजहों से राज और सौरव कुशवाहा अलग अलग हो गए.
पोर्न वीडियो क्रिएट करने के मामले में फरवरी 2020 में गिरफ्तार हुए उमेश कामथ के संबंध में भी मुंबई पुलिस ने शिल्पा शेट्टी से पूछताछ की. उमेश के संबंध में शिल्पा शेट्टी ने पुलिस को बताया कि, वे उसे जानती हैं. उमेश उनकी कंपनी वियान इंडस्ट्रीज में काम करता था. उसकी गिरफ्तारी के मामले में मैंने राज कुंद्रा से पूछा तो उन्होंने बताया कि, कामथ अलग से गहना वशिष्ठ (Gehana Vasisth) संग काम करता है और पोर्न वीडियो क्रिएट कर उसे बेंचता है. इसी वजह से उसकी गिरफ्तारी हुई है.
मुंबई पुलिस ने शिल्पा शेट्टी से बॉलीफेम एप्लीकेशन के बारे में भी पूछा. बॉलीफेम एप्लीकेशन को लेकर शिल्पा शेट्टी ने कहा कि इस एप्लीकेशन के बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है.
राज कुंद्रा क्या करते हैं, इस बारे में नहीं पूछा
शिल्पा शेट्टी ने क्राइम ब्रांच को बताया कि, वियान इंडस्ट्रीज के जरिए हॉटशॉट एप बनाया गया और पोर्न वीडियो शूट कर उसे प्रदीप बख्शी की कंपनी Kenrin को बेंचा जाता था, इसकी जानकारी मुझे अभी ही लगी है, जब यह मामला सामने आया है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि, 'मैं अपने कामों में बिजी रहती थी, राज कुंद्रा से ये नहीं पूछती थी की वे क्या करते हैं और वे मुझे अपने कामों के बारे में बताते भी नहीं थे.'
कैसे हुई राज कुंद्रा से मुलाक़ात और शादी
राज कुंद्रा से मुलाक़ात और शादी के बारे में भी शिल्पा ने बताया. शिल्पा ने बताया कि लंदन में बिग ब्रदर की शूटिंग के दौरान एक कॉमन फ्रेंड के जरिए राज कुंद्रा से उनकी मुलाक़ात हुई थी. 2009 में उनका रिश्ता शादी में तब्दील हो गया. तबसे वे भारत में ही रह रही हैं और उनके सारे बिज़नेस भारत में ही चल रहें हैं.