Raj Kundra Pornography Case : एक्ट्रेस का बड़ा खुलासा, राज कुंद्रा अपनी फिल्म में Nora Fatehi, Neha Dhupia सहित कई एक्ट्रेस को करना चाहते थे कास्ट

Raj Kundra Pornography Case : बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) को अदालत ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.;

Update: 2021-07-28 12:00 GMT

Raj Kundra Pornography Case : बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) को अदालत ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इस बीच राज कुंद्रा (Raj Kundra) को लेकर रोज नए-नए खुलासे हो रहे है. अभी हाल ही में एक्ट्रेस ऐक्‍ट्रेस सागरिका शोना सुमन (Sagarika Shona Suman) ने दावा करते हुए कहा की राज कुंद्रा (Raj Kundra) अपनी फिल्मो में सेलिना जेटली (Celina Jaitly), नेहा धूपिया (Neha Dhupia), किम शर्मा, अर्शी खान और नोरा फतेही (Nora Fatehi) समेत कई बड़ी एक्ट्रेस को कास्ट करना चाहते थे. 

सेलिना जेटली (Celina Jaitly) के प्रवक्‍ता ने किया खुलासा 

एक्ट्रेस सेलिना जेटली (Celina Jaitly) भले ही फिल्मो से दूरी बना चुकी हो लेकिन आज भी उनकी अदाएं लोगो को दीवाना बनाती है. जानकारी के मुताबिक सागरिका शोना सुमन (Sagarika Shona Suman) ने दावा किया की राज कुंद्रा (Raj Kundra) अपने 'हॉटशॉट्स' ऐप (Hotshots App) के लिए सेलिना जेटली (Celina Jaitly) को लांच करना चाहते थे. लेकिन इस बात को सेलिना जेटली (Celina Jaitly) के प्रवक्ता ने झुटलाते हुए कहा की ये सब गलत है सेलिना जेटली (Celina Jaitly) राज कुंद्रा (Raj Kundra) के 'हॉटशॉट्स' ऐप (Hotshots App) नहीं बल्कि श‍िल्‍पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के ऐप 'जेएल स्‍ट्रीम' (JL Stream) के लिए अप्रोच किया गया था. बता दे की सेलिना जेटली (Celina Jaitly) और श‍िल्‍पा शेट्टी (Shilpa Shetty) बहुत ही अच्छी फ्रैंड मानी जाती है. 

इस केस में फॅसे राज कुंद्रा 

बता दे की राज कुंद्रा को मुंबई पुलिस ने 19 जुलाई की रात गिरफ्तार कर लिया था. जानकारी के मुताबिक राज कुंद्रा (Raj Kundra) के ऊपर पोर्न वीडियो बनाने और उसे 'हॉटशॉट्स' ऐप (Hotshots App) नामक ऐप के जरिये पैसे कमाने का आरोप लगा था. बता दे की राज कुंद्रा (Raj Kundra) पर कई मॉडल और एक्ट्रेस ने गंभीर आरोप लगाए है. राज कुंद्रा (Raj Kundra)  को आर्थर रोड जेल में 14 दिन की न्यायिक हिरासत में रखा गया है. 

शिल्पा से हुई थी पूंछताछ 

राज कुंद्रा (Raj Kundra) के पोर्नोग्राफी केस में फंस जाने के बाद पुलिस ने राज कुंद्रा (Raj Kundra) की ऑफिस और स्टाफ से पूंछताछ शुरू की जिसके बाद पुलिस को कई अहम् सुराग मिले थे. बताया जाता है की मुंबई क्राइम ब्रांच राज कुंद्रा (Raj Kundra) को लेकर शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के घर पहुंची थी. जहां पर शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) से काफी देर पूंछताछ की गई थी. शिल्पा ने राज कुंद्रा (Raj Kundra) के साथ कोई भी काम में होने को लेकर मना कर दिया था. शिल्पा ने कहा की उन्हें कोई भी चीज़ की जानकारी नहीं है और न ही उन्हें इस सब से कुछ लेना देना है. 

Similar News