पुलकित सम्राष्ट ने फैमिली मेम्बर की तस्वीर सोशल मीडिया में की पोस्ट, तो कृति खरबंदा ने ऐसे खुलेआम कर डाला प्रपोज

कृति खरबंदा एवं ब्वाॅयफ्रेंड पुलकित सम्राष्ट अक्सर अपनी तस्वीरों से सुर्खियों में बने रहते हैं। दोनों सितारे अक्सर एकसाथ स्पाॅट किए जाते हैं।;

Update: 2021-02-16 06:42 GMT

पुलकित सम्राष्ट ने फैमिली मेम्बर की तस्वीर सोशल मीडिया में की पोस्ट, तो कृति खरबंदा ने ऐसे खुलेआम कर डाला प्रपोज

कृति खरबंदा एवं ब्वाॅयफ्रेंड पुलकित सम्राष्ट अक्सर अपनी तस्वीरों से सुर्खियों में बने रहते हैं। दोनों सितारे अक्सर एकसाथ स्पाॅट किए जाते हैं। अब हाल ही में पुलकित सम्राष्ट ने सोशल मीडिया में एक तस्वीर पोस्ट की है। यह तस्वीर उनके फैमिली मेम्बर की हैं। तस्वीर को शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा 2021 में मेरी माॅर्डन फैमिली।

हम एक-दूसरे से बहुत प्यार करते हैं, हम एक-दूसरे पर हसंते हैं, बुरा होने पर एक-दूसरे से समय बाट लेते हैं। आखिर हम सब एक हैं, और यही सबसे महत्वपूर्ण चीज है। एक्टर पुलकित सम्राष्ट के इस तस्वीर पर एक्ट्रेस कृति खरबंदा ने अपना रिएक्शन दिया हैं। उन्होंने कमेंट में खुलेआम आई लव यू बोलकर एक्टर को प्रपोज कर डाला हैं।

ऐश्वर्या राय बेटी आराध्या एवं पति अभिषेक संग हैदराबाद में इस जगह हुए स्पाॅट, तो कहीं इसलिए तो नहीं पहुंची..

बता दें कि पिछले दिनों कृति का एक इंटरव्यू सामने आया था। जिसमें उन्होंने शादी को लेकर खुलकर बात की थी। कृति ने बताया था कि फिलहाल वह शादी के मूड़ में नहीं हैं। वह अपने करियर पर ध्यान दे रही हैं।

मलाइका-अर्जुन के रिलेशन को लेकर करीना ने कह डाला कुछ ऐसा…

कृति एवं पुलकित हाल ही में फिल्म तैश में एकसाथ नजर आए थे। तैश के अलावा कृति अब तक कई फिल्में कर चुकी हैं। साल 2019 में वह हाउसफुल 4 मूवी में नजर आई थी। इस फिल्म ने जमकर धूम मचाई थी।

जब अकेली करिश्मा कपूर के बेडरूम में घुस आया एक शख्स, कर डाली ऐसी हरकत, फिर एक्ट्रेस ने ऐसे...

वरूण धवन को कभी श्रद्धा कपूर कर चुकी है आई लव यू बोलकर प्रपोज, फिर एक्टर ऐसे ठुकराया प्रपोजल

जब सोनम कपूर ने ऐश्वर्या की बेटी आराध्या के लिए कह दी था कुछ ऐसा कि मां ऐश्वर्या...

Similar News