दीपिका को झटका देकर सलमान और अक्षय के उपर पहुचीं प्रियंका, देखने सुनने वालों की फटी रह गई आँखे....
बॉलीवुड। देखने सुनने में जरा अजीब लगता है कि आखिर प्रियंका चोपडा ने ऐसा क्या किया कि वह दीपिका को झटका देकर मशहूर अभिनेता सलमान खान और अक्ष;
दीपिका को झटका देकर सलमान और अक्षय के उपर पहुचीं प्रियंका, देखने सुनने वालों की फटी रह गई आँखे….
बॉलीवुड। देखने सुनने में जरा अजीब लगता है कि आखिर प्रियंका चोपडा ने ऐसा क्या किया कि वह दीपिका को झटका देकर मशहूर अभिनेता सलमान खान और अक्षय कुमार के उपर पहंुच गई हैं। लेकिन यह कोई कहानी नही है यह हकीकत है। अभी हाल में हुए एक सर्वे में इस बात का खुलाशा हुआ है। जिसमें प्रियंका चोपडा ने बाजी मारते हुए सलमान तथा अक्षय के अलावा और भी कई मशहूर कलाकारों को नीचे छोडते हुए वह उपर के पायदान पर आपने को स्थापित करने में सफल रही हैं।
Min 50% Off on Sweatshirts, Sweaters & Jackets
जानकारी के अनुसार ब्रांड वैल्यू तय करने वाली एक कम्पनी के मुताबिक प्रियंका चोपडा ने शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण जैसे स्टार्स को पीछे छोड कहीं ज्यादा आगे हैं। करोड़ों रुपये कमाने वाले इन अभिनेताअंो के चाहने वालों को जब इस खबर का पता चला तो उनकी आंखे फटी की फटी रह गई। वहीं कानों को विश्वास ही नही हो रहा है कि इतने बडे स्टार्स पीछे रह गये और प्रियंका चोपड़ा सबके उपर हैं।
AMAZON DEALS – UPTO 80% OFF
अक्षय कुमार के साथ खुद के बोल्ड सीन देखकर जब शर्म से पानी-पानी हो गई प्रियंका चोपड़ा
सोशल मीडिया और गूगल सर्च के आधार पर कम्पनी ने स्टार्स की ब्रांड वैल्यू की रैंकिग तैयार की है। जिसमें बताया गया है कि शाहरुख की ब्रांड वैल्यू 2.09 अरब रुपये हैं। तो वही दीपिका पादुकोण की ब्रांड वैल्यू 2.11 अरब रुपये है। वही सलमान खान की ब्रांड वैल्यू करीब 2.52 अरब रुपये है तो वहीं उनसे आगे अक्षय कुमार की 2.60 अरब रुपये है। इन दोनों को पीछे छोड़ते हुए प्रियंका चोपड़ा ने बाजी मारी है। कंपनी की रिपोर्ट के मुताबिक, अभिनेत्री की ब्रांड वैल्यू करीब 2.65 अरब रुपये है।