Adipurush के लिए प्रभास ने बढ़ाई अपनी फीस! मेकर्स को अब फिल्म का बजट बढ़ाना पड़ेगा

Prabhas fees for Adipurush: बाहुबली फेम प्रभास इन दिनों मेगाबजट फिल्म आदिपुरुष की शूटिंग कर रहे हैं लेकिन फिल्म के मेकर्स उनकी बढ़ती फीस को लेकर परेशान हैं;

Update: 2022-06-22 11:44 GMT

How Much Prabhas Charged For Adipurush: रामायण पर आधारित अपकमिंग फिल्म आदिपुरुष के मेकर्स फिल्म के बजट को लेकर परेशान हो गए हैं. जहां Adipurush पहले से ही मेगाबजट मूवी है जिसे फिल्माने में बहुत पैसे खर्च हो रहे हैं वहीं शूटिंग के बीच में ही प्रभास की फीस डिमांड बढ़ती ही जा रही है. रिपोर्ट्स की माने तो प्रभास अपनी फीस बढ़ाने की जिद पर अड़ गए हैं ऐसे में मेकर्स को बार-बार आदिपुरुष का बजट बदलना पड़ रहा है। 

भगवान श्री राम पर आधारित आदिपुरुष फिल्म की रिलीज पहले 2022 में ही होनी थी, लेकिन फील मेकर्स ने इसकी रिलीज अगले साल तक के लिए पोसपोंड कर दी, अब ऐसा लग रहा है कि Adipurush को रिलीज होने में और भी वक़्त लग  सकता है क्योंकि फिल्म का बजट बिगड़ रहा है 

प्रभास ने आदिपुरुष के लिए बढ़ाई फीस 

ऐसी चर्चा है कि आदिपुरुष में काम करने के लिए बीच शूटिंग में प्रभास ने अपनी फीस बढ़ाने की डिमांड रखी है. इसी वजह से फिल्म प्रोड्यूसर प्रभास की जिद के आगे परेशान हो गए हैं. जाहिर है प्रभास अपने आप में एक ब्रांड है और बाहुबली के बाद तो उन्हें पूरी दुनिया पहचाननें लगी है। ऐसे में वो अपनी वैल्यू को और बढ़ाना चाहते हैं. मेगाबजट आदिपुरुष फिल्म में काम करने के लिए प्रभास को भी मेगा फीस चार्ज करनी है 

प्रभास ने आदिपुरुष के लिए कितनी फीस ली है 

Prabhas Fees For Adipurush: ऐसा कहा जा रह है कि इस फिल्म के लिए प्रभास को 80 करोड़ रुपए ऑफर किए थे, लेकिन अब प्रभास चाहते हैं कि उनकी फीस 120 करोड़ रुपए कर दी जाए. बता दें कि जितनी फीस की डिमांड प्रभास कर रहे हैं उतने में तो KGF Chapter 2 बनकर तैयार हो गई थी. वैसे आदिपुरुष का बजट 400 करोड़ रुपए है जिसमे एक चौथाई बजट तो सिर्फ प्रभास की फीस में खप गया है. 

आदिपुरुष कब रिलीज होगी 

Adipurush Release Date: पहले आदिपुरुष इसी साल 11 अगस्त को रिलीज होने वाली थी लेकिन बाद में मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट को सीधा एक साल के लिए आगे बढ़ा दिया, अब आदिपुरुष की नई रिलीज डेट 12 जनवरी 2023 तय की गई है 

Tags:    

Similar News