Photos: दिसंबर में होनी थी SIDNAAZ की शादी, कर चुके थे सीक्रेट सगाई, पर रास्ते में ही शहनाज का साथ छोड़ गए सिद्धार्थ शुक्ला
सिद्धार्थ शुक्ला की सांसो के साथ सिडनाज की मशहूर जोड़ी टूट चुकी है, दोनों इसी साल की दिसंबर में शादी करने वाले थें.;
मशहूर टीवी एक्टर एवं फिटनेस फ्रीक सिद्धार्थ शुक्ला का 2 सितंबर को दिल का दौरा (Heart Attack) पढ़ने से मौत हो गई. 3 को वो पंचतत्व में विलीन हो गए. इसके साथ ही सिडनाज (Sidnaaz) के नाम से मशहूर जोड़ी टूट गए. सिद्धार्थ शुक्ला (SIDHARTH SHUKLA) और शहनाज़ कौर गिल (Shehnaaz Kaur Gill) एक दूजे से बेहद मोहब्बत करते थें. खबर है की वे इसी साल के दिसंबर में शादी भी करने वाले थें. उनकी सीक्रेट सगाई हो चुकी थी. लेकिन अब सिद्धार्थ ने शहनाज़ को अकेला छोड़ दिया.
टीवी इंडस्ट्री के हैंडसम हंक सिद्धार्थ शुक्ला के मौत की खबर ने सभी को स्तब्ध कर दिया. सभी हैरान थें कि 40 साल की उम्र में बॉडी फिटनेस का ये बादशाह की मौत कैसे हो गए. अभी भी उनके फैंस और उनके परिजन उनकी निधन को नहीं स्वीकार कर पा रहें हैं. वहीं शहनाज़ गिल का रो रो कर बुरा हाल है, वो पूरी तरह से टूट चुकी हैं.
बिग बॉस के तेरहवें सीजन (BIGG BOSS 13) में सिद्धार्थ और शहनाज़ की मुलाकात हुई. दोनों में दोस्ती हुई और शो ख़त्म होने के बाद भी वह दोस्ती कायम रही. अफवाहें रहीं की दोनों रिलेशनशिप में हैं. दोनों का अफेयर है, लेकिन दोनों इस बात को नकारते रहें.
अब सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद एक नया अपडेट आया है. मीडिया की मानें तो दिसंबर में SIDNAAZ शादी के एक सूत्र में बंधने वाले थें. इसकी तैयारियां भी शुरू हो गई थी. उनकी सगाई पहले ही हो चुकी थी. इस बात को बेहद सीक्रेट रखा गया था.
रिपोर्ट्स के मुताबिक़ सिद्धार्थ शुक्ला एवं शहनाज़ ने शादी के बारे में अपने अपने परिवार को पहले ही बता दिया था. उनका परिजन राजी थें और शादी की तैयारियों में जुटे हुए थें. मुंबई के एक होटल के साथ रूम, बैंक्वेट, और दूसरी सर्विसेज को लेकर उनकी बातचीत भी चल रही थी. उनकी शादी का तीन दिन का इवेंट होना था. लेकिन उपरवाले को शायद कुछ और ही मंजूर था. उन्होंने इस जोड़ी को तोड़ दिया. 2 दिसंबर को सिद्धार्थ शुक्ला असमय काल के गाल में समा गए.
शहनाज का सपना टूट गया. अब सिद्धार्थ और शहनाज़ कभी भी शादी के बंधन में नहीं बंध पाएंगे. साथ ही टीवी इंडस्ट्री की सबसे मशहूर जोड़ी भी अलग हो गई. उनके फैंस भी टूट गए. सभी का रो रोकर बुला हाल है.
सिद्धार्थ और शहनाज़ की शादी के प्लान और सगाई के बारे में कितनी सच्चाई है अभी इसकी कोई ऑफिसियल पुष्टि नहीं हुई है. लेकिन सिद्धार्थ की मौत के बाद शहनाज गिल का बुरा हाल था. शहनाज के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे.
सिद्धार्थ और शहनाज मुंबई में रहते थे. शहनाज कभी कभी सिद्धार्थ के घर पर भी रहती थीं. सिद्धार्थ के परिवार के साथ शहनाज का अच्छा बॉन्ड था. सिडनाज को साथ में हैंगआउट करते भी देखा जाता था.