Pawan Singh ने Sanchita Banerjee के साथ किया ताबतोड़ रोमांस, इंटरनेट में मचा बवाल

Bhojpuri Song Jaan Leba Ka Ho Baj Gail Chaar Pawan Singh Sanchita Banerjee Video In Hindi: भोजपुरी स्टार पवन सिंह (Pawan Singh) अक्सर सुर्खियों में छाए रहते है. बताते चले की पवन सिंह भोजपुरी इंड्रस्ट्री के सबसे मशहूर एक्टर है.;

Update: 2023-09-26 16:13 GMT

Bhojpuri Pawan Singh Sanchita Banerjee Video Live Updates Today In Hindi: भोजपुरी स्टार पवन सिंह (Pawan Singh) अक्सर सुर्खियों में छाए रहते है. बताते चले की पवन सिंह भोजपुरी इंड्रस्ट्री के सबसे मशहूर एक्टर है. एक्टर ने एक से बढ़कर एक हिट फिल्मो में काम किया है. यही नहीं एक्टर अपनी फ़िल्मी दुनिया से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहे है. दरअसल एक्टर पवन सिंह ने सुपरस्टार कही जाने वाली एक्ट्रेस अक्षरा सिंह से अफेयर को लेकर चर्चे में रहे है. हालॉकि कुछ समय बाद दोनों के मार्ग जुदा हो गए लेकिन आज भी दोनों के किस्से सोशल मीडिया में वायरल होते रहे है. अभी हाल ही में एक्टर पवन सिंह (Pawan Singh) और एक्ट्रेस संचिता बनर्जी (Sanchita Banerjee) का एक भोजपुरी वीडियो सांग तेजी से वायरल हो रहा है जिसमे एक्टर संचिता के साथ रोमांस करते नजर आ रहे है. हम जिस गाने की बात कर रहे है वो है 'जान लेबा का हो बज गईल चार'.

'जान लेबा का हो बज गईल चार' (Jaan Leba Ka Ho Baj Gail Chaar)। को रिलीज हुए काफी टाइम हो चुका है. लेकिन गूगल ट्रेंड्स में कई बार ये गाना मशहूर होता जा रहा है.इस गाने में भोजपुरी की बोल्ड अदाकारा संचिता बनर्जी (Sanchita Banerjee) नजर आ रही हैं। पवन सिंह और संचिता बनर्जी ने इस गाने में धमाल मचा दिया है।

पवन ने संचिता बनर्जी के साथ जबरदस्त रोमांस किया है। ऐसे में एक्ट्रेस पवन सिंह से कहती हैं- 'जान लेबा का हो बज गईल चार'.....बताते चलें कि पवन सिंह भोजपुरी के सबसे बड़े सुपरस्टार है।

Exciting News! RewaRiyasat.Com is now on WhatsApp Channels Subscribe today by clicking the link and stay updated with the latest news!" Click here!

Full View

Tags:    

Similar News