बाजार में बिक रहे परिणीति के फोटो वाला पटाखा, फैंस ने एक्ट्रेस किया टैग, उड़ाया मजाक, तो एक्ट्रेस ने दिया यह जवाब..
परिणीति भला कैसे पीछे रहने वाली थी। उन्होंने भी रिप्लाई देते हुए लिखा कि ‘ हा हा हा, कृपया पटाखें न फोड़े। आपकी दीवाली सुरक्षित एवं शांत हो।;
बाजार में बिक रहे परिणीति के फोटो वाला पटाखा, फैंस ने एक्ट्रेस किया टैग, उड़ाया मजाक, तो एक्ट्रेस ने दिया यह जवाब..
आज देशभर में दीवाली का पर्व बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा हैं। दीवाली के मौके सभी लोग अपने घरों, शाॅप, होटल, आॅफिस आदि को रोशनीमय कर रहे हैं। दीवाली पर्व को लेकर बाजार में जमकर रौनक देखने को मिली। पटाखे एवं मिठाई की दुकानें सजी रही है। सभी लोग एक-दूसरे को इस पर्व की जमकर बधाईयां दी। बाॅलीवुड सेलेब्स भी वीडियो, तस्वीरों एवं मैसेज के माध्यम से अपने को-स्टार एवं फैंस को जमकर बधाई दी। हर तरफ आतिशबाजी एवं पटाखें की गूंज सुनाई दी।
इस वर्ष दीवाली की रौनक पीछले साल की अपेक्षा कम देखने को मिली। इस वर्ष देशभर में कोरोना वायरस फैला हुआ हैं। जिसके कारण लाॅकडाउन जैसी स्थिति निर्मित रही। इस लाॅकडाउन के कारण कई लोगों को आर्थिक तंगी का भी सामना करना पड़ा। बावजूद इसके बाजार में पटाखें एवं मिठाईयों की जमकर बिक्री हुई। इस बार बाजार में परिणीति चोपड़ा के फोटो वाले पटाखे खूब बिके।
शिल्पा ने पहली बार 22 साल की उम्र में खो दी थी वर्जिनिटी, इस स्टार के प्यार में बुरी तरह थी पागल
ऐसे में एक फैंस ने बाजार में परिणीति के फोटो वाले बिक रहे पटाखों की एक तस्वीर सोशल मीडिया में शेयर की हैं। साथ ही उस उस तस्वीर को एक्ट्रेस को भी टैग किया। परिणीति की पटाखे वाली तस्वीर टैग करते हुए फैंस ने जमकर मजे लिए। फैंस ने लिखा कि परिणीति पटाखों का कब से बैण्ड एम्बेसडर बन गई।
ऐसे में परिणीति भला कैसे पीछे रहने वाली थी। उन्होंने भी रिप्लाई देते हुए लिखा कि ‘ हा हा हा, कृपया पटाखें न फोड़े। आपकी दीवाली सुरक्षित एवं शांत हो। एक्ट्रेस ने साथ में पाॅपुलेशन फ्री एवं से नो टू क्रेकर्स के टैग लगाए।
जब ऐश्वर्या ने पति की एक्स गर्लफ्रेंड को किया टाइट हग, फिर जो हुआ…
बता दें कि परिणीति इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग में बिजी चल रही हैं। वह सनिया नेहवाल की बायोपिक फिल्म में जल्द नजर आएगी। जिसके लिए एक्ट्रेस जमकर पसीना बहा रही हैं।