पद्मावत एवं आश्रम की एक्ट्रेस ने किया खुलासा: 18 साल की उम्र में अध्यात्मिक बाबा ने की थी मेरे साथ यौन शोषण की कोशिश, फिर…

आश्रम एवं पद्मावत जैसी शानदार फिल्मों काम कर चुकी अभिनेत्री अनुप्रिया ने हाल ही में अपने जीवन से जुड़ा एक सनसनीखेज खुलासा किया है। उन्होंने ब;

Update: 2021-02-16 06:38 GMT

पद्मावत एवं आश्रम की एक्ट्रेस ने किया खुलासा: 18 साल की उम्र में अध्यात्मिक बाबा ने की थी मेरे साथ यौन शोषण की कोशिश, फिर…

आश्रम एवं पद्मावत जैसी शानदार फिल्मों काम कर चुकी अभिनेत्री अनुप्रिया ने हाल ही में अपने जीवन से जुड़ा एक सनसनीखेज खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि जब वह 18 साल की थी तो एक बाबा ने उनके साथ यौन शोषण की कोशिश की थी। लेकिन वह अपने आप उससे बचाने में कामयाब रही थी। अब यह एक्ट्रेस एक बार फिर से प्रकाश झा की वेब सिरीज आश्रम 2 में नजर आने वाली हैं।

यह एक्ट्रेस आश्रम पार्ट 1 में भी शानदार अभिनय कर चुकी हैं। चूंकि इस सिरीज का पार्ट2 जल्द ही रिलीज होने वाला है। जिसे लेकर यह सुर्खियों में है। हाल ही में ई-टाईम्स को एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया कि जब वह 18 साल की थी तो एक अध्यात्मिक बाबा उनके साथ यौन शोषण करने की कोशिश की थी। वह बाबा उनके घर आता था। वह बताती है कि मेरा परिवार उस पर काफी विश्वास करता था। साथ ही मैं भी उस पर विश्वास करने लगी थी। उसकी बातें काफी तार्किक होती थी।

एक्शन सीन शूट के दौरान अक्षय कुमार के साथ हुआ बड़ा हादसा, पृथ्वीराज फिल्म की कर रहे थे शूटिंग

वह बातें तो सही एवं प्रैक्टिकल करते थे, लेकिन एक बार उसने मेरा फायदा उठाने की कोशिश की थी। जिससे मैं काफी डरी-सहमी हुई थी। एक्ट्रेस बताती है कि पहले तो मैं इन सब बातों पर भरोसा नहीं करती थी। लेकिन एक समय बाद उसकी बातें मुझे समझ आने लगी। वह कहती है कि भगवान का बहुत-बहुत शुक्रिया ऐसे बाबा से उन्होंने मुझे बचाया।

Full View Full View Full View

आश्रम में यह है रोल

अनुप्रिया गोयनका प्रकाश झा की वेब सिरीज में नताशा नाम की एक लड़की का किरदार निभा रही हैं। नताशा एक फाॅरेंसिक एक्सपर्ट है। वह एक डाॅक्टर होने के साथ ही जांच टीम का केस साल्व करने में मदद करती हैं। अनुप्रिया आश्रम के साथ ही टाइगर जिंदा है, पद्मावत फिल्मों में नजर आ चुकी है। इन सबके अलावा वह क्रिमिनल जस्टिस वेब सिरीज में भी नजर आई है। वह अपने अभिनय से जमकर सुर्खियों में रहती हैं।

शिल्पा ने पहली बार 22 साल की उम्र में खो दी थी वर्जिनिटी, इस स्टार के प्यार में बुरी तरह थी पागल

नई नस्ल से काफी खौफजदा है अमिताभ बच्चन, लिखा- खुद को बौना एवं असहाय करता हूं महसूस

Similar News