Oscar Nominations 2023: ऑस्कर के बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग कैटेगरी में नॉमिनेट हुआ 'RRR' का Naatu-Naatu सांग
Oscar Nominations 2023: 24 जनवरी को ऑस्कर अवार्ड्स के लिए नॉमिनेशन शुरू हो चुके है. इसमें एसएस राजामौली की फिल्म 'RRR' के सॉन्ग नाटू नाटू ने जगह बना ली है.;
Oscar Nominations 2023: 24 जनवरी को ऑस्कर अवार्ड्स के लिए नॉमिनेशन (Nomination for Oscar Awards 2023) अनाउंस हो चुके है. इसमें एसएस राजामौली की फिल्म 'RRR' के सॉन्ग नाटू नाटू (Naatu - Naatu) ने बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग कैटेगरी (Best Original Song Category) में जगह बना ली है.
ऑस्कर के 95वें संस्करण में नॉमिनेशन की जानकारी मिलते ही RRR की पूरी टीम ख़ुशी से फूले नहीं समा रही होगी. यह भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के लिए भी बेहद गर्व की बात है की एसएस राजामौली की फिल्म 'RRR' के सॉन्ग नाटू नाटू ने बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग कैटेगरी में जगह बना ली है.