कभी इस एक्ट्रेस से बेइंतहा मोहब्बत करने लगे थे क्रिकेटर कपिल देव, फिर एक दिन…

कपिल देव क्रिकेट की दुनिया के दिग्गज खिलाड़ी हैं। उन्होंने अपने कैरियर में अपने बल्लेबाजी का जमकर जौहर दिखाया।;

Update: 2021-02-16 06:42 GMT

कभी इस एक्ट्रेस से बेइंतहा मोहब्बत करने लगे थे क्रिकेटर कपिल देव, फिर एक दिन…

कपिल देव क्रिकेट की दुनिया के दिग्गज खिलाड़ी हैं। उन्होंने अपने कैरियर में अपने बल्लेबाजी का जमकर जौहर दिखाया। कपिल देव के जीवनी पर फिल्म भी बनी हुई हैं। लेकिन कोरोना महामारी की वजह से अब तक रिलीज नहीं हो सकी हैं। फिल्म का नाम है 83।

इस फिल्म में कपिल देव का किरदार रणवीर सिंह ने प्ले किया है। यह जल्द ही सिनेमा हाल में रिलीज होगी। बात करें कपिल देव के पर्सनल लाइफ की तो एक समय उनका बाॅलीवुड अभिनेत्री सारिका पर दिल आ गया था। उस समय कपिल देव एवं सारिका अक्सर एक-दूसरे के साथ पार्टी में नजर आते थे।

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो कपिल देव सारिका से पहली ही मुलाकात में उन पर फिदा हो गए थे। धीरे-धीरे दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगी। कहा जाता है कि कई बार सारिका कपिल देव से मिलने चंड़ीगढ़ भी जाया करती थी। तो वहीं कपिल देव भी सारिका के साथ बाॅलीवुड पार्टियों में शरीक होते हैं।

शिल्पा शेट्टी की गहरी दोस्त थी ट्विंकल खन्ना, अक्षय ने इस्तेमाल कर दिया था शिल्पा को धोखा, शिल्पा का बिगड़ गया था मानसिक संतुलन, फिर…

जितनी तेजी से दोनों की लव स्टोरी आगे बढ़ी उतनी ही जल्दी कपिल देव एवं सारिका की लव स्टोरी का द इंड भी हो गया। इन दोनों की लव स्टोरी न जाने किसकी नजर लगी कि सारिका कपिल देव की न होकर कमल हसल से शादी कर ली।

कभी निजी जिंदगी से जुड़े सवाल पूछने पर जया बच्चन पर भड़क गए थे अमिताभ बच्चन, फिर ऐसे किया था रिएक्ट

सारिका की शादी होते ही कपिल देव अपनी जिंदगी में वापस लौट गए। लेकिन सारिका की शादी भी कमल हसन के साथ कई सालों तक ठीक-ठाक चली। फिर कुछ दिनों बाद भी यहां अनबन शुरू हो गई। लिहाजा सारिका ने कमल हसन से तलाक ले लिया था।

दीपिका पादुकोण के लिए सोनम ने कह दी थी ऐसी बात कि मच गया था बवाल, फिर...

श्रीराम नेने है पत्नी माधुरी से ज्यादा परफेक्ट कुक, एक्ट्रेस ने खुद किया खुलासा

जब सारा अली खान ने स्कूल क्लास में कर दी थी ऐसी हरकत की आ गई थी सस्पेंड की नौबत, फिर ऐसे...

Similar News