शादी की पहली रात अक्षय को पता चल गई थी ट्विंकल की ऐसी बात की रात को ही मच गया था हड़कंप...

शादी की पहली रात अक्षय को पता चल गई थी ट्विंकल की ऐसी बात की रात को ही मच गया था हड़कंप...मुंबई: बॉलीवुड के मशहूर जोड़ी अक्षय कुमार और ट;

Update: 2021-02-16 06:38 GMT

शादी की पहली रात अक्षय को पता चल गई थी ट्विंकल की ऐसी बात की रात को ही मच गया था हड़कंप…

मुंबई: बॉलीवुड के मशहूर जोड़ी अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना आज पति पत्नी है. दोनों के रिश्ते इतने मजबूत है की तीसरा इनके बीच पनप तक नहीं सकता है. आज हम आपको बताने जा रहे है की शादी की पहली रात ट्विंकल खन्ना के बारे में ऐसी बात पता चल गई थी जिसके बाद हड़कंप मच गया था.

Full View Full View Full View

आपको बता दे की हाल ही में अक्षय कुमार ने कपिल शर्मा के शो में पहुंचकर ट्विंकल के बारे में बड़े खुलासे किये है. 90 के दशक से मशहूर होने वाले अक्षय कुमार का जलवा आज भी 2020 तक भी बरक़रार है. अक्षय का वैसे तो कई एक्ट्रेस के साथ नाम जुड़ा लेकिन शादी उन्होंने सिर्फ ट्विंकल से की थी.

अक्षय से धोखा खाने के बाद शिल्पा ने किसी भी फिल्म में नहीं किया Kiss, कहा जब मेरा दिल ही…

जब कपिल के शो में अक्षय से पुछा गया की आप और ट्विंकल की लड़ाई में कौन जीतता है. तो अक्षय ने कहा की हमेशा ट्विंकल ही जीतती है. अक्षय ने निजी लाइफ का खुलासा करते हुए कहा की ट्विंकल से शादी की पहली रात अक्षय से ट्विंकल लड़ाई में जीत गई थी. अक्षय ने कहा की शादी की पहली रात ही समझ गए थे की वो अक्षय से नहीं जीत पाएंगे।

हाल ही में अक्षय की फिल्म लक्ष्मी आई थी. जिसके बाद अक्षय की इस फिल्म को OTT में रीलिज किया गया था. हालांकि इस फिल्म ने ख़ास कलेक्शन नहीं किया लेकिन ये बाहर सुपर हिट हो रही है.

हनीमून के दौरान बेहद रोमेंटिक दिखे नेहा कक्कर एवं रोहन प्रीत, पति को लिपलाॅप करती नजर आई नेहा

नोरा फतेही समुद्र बीच में कुछ यूं पोज देती आई नजर, तस्वीरों एक्ट्रेस का दिखा बोल्ड लुक

माधुरी दीक्षित को यह शख्स लगता था बहुत सेक्सी, कहा था मेरे सपनों में आते है, मैं उनके पीछे….

नोरा को धोखा देकर अंगद ने चलाया था नेहा धूपिया से चक्कर, फिर शादी के पहले ही बना दिया माँ…

यहाँ क्लिक कर RewaRiyasat.Com Official Facebook Page Like

Similar News