OMG! Aamir Khan नहीं हैं Ira Khan के पिता? हिला पूरा बॉलीवुड
Ira Khan Aamir Khan: बॉलीवुड एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) अक्सर सुर्खियों में छाए रहते है.;
Ira Khan Aamir Khan: बॉलीवुड एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) अक्सर सुर्खियों में छाए रहते है. आमिर खान ने एक से बढ़कर एक फिल्मो में काम किया है. आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा बॉक्स ऑफिस में पिट गई थी. जिसके बाद एक्टर अभी कोई नई फिल्म में नजर नहीं आये है. दरअसल बड़ी खबर ने सभी को हैरान कर दिया है. जिसमे आमिर खान की पहली पत्नी रीना दत्ता (Reena Dutta) की बेटी आइरा खान (Ira Khan) को लेकर बाते ही रही है. कुछ वायरल तस्वीर के बाद यूजर्स आपस में भीड़ गए और कहा की आखिर आमिर खान, आइरा के इतने करीब क्यों हैं क्या वो उसके रिलेटिव हैं. जिसके जवाब में सोशल मीडिया पर आपस में ही यूजर्स एक दूसरे को जवाब देने लगे.
दरअसल ये मामला कुछ महीनो पहले का है. जिसमे आइरा खान (Ira Khan) ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है जिसमें उनकी आमिर खान के साथ वाली तस्वीर पर किए गए कुछ कमेंट्स नजर आ रहे हैं. कमेंट्स की बात करें तो इसमें सबसे पहले एक यूजर लिखता है, 'आमिर खान इससे इतना करीब क्यों है क्या ये रिलेटिव हैं.' इस कमेंट पर एक दूसरा यूजर लिखता है, 'आमिर खान आइरा के पिता है.' इसके जवाब में पहला यूजर लिखता है, 'ये आमिर खान इसके पिता की तरह दिखता है? जिसके जवाब में दूसरा यूजर लिखता है, 'आमिर खान इसके बायोलॉजिकल पिता हैं.'
ये जवाब सुनकर पहला यूजर बोलता है, 'अच्छा जोक है.. अगर आमिर खान इसका पिता है तो मेरा बायोलॉजिकल पिता शाहरुख खान है.' जिस पर एक यूजर लिखती है, 'आमिर खान ही आइरा के पिता है आप गूगल पर भी चेक कर सकते हैं.' जिसके बाद एक नया यूजर लिखता है, 'भाई गूगल झूठ भी बता सकता है कितनी बार सर्च करो कुछ और आता कुछ और है.' इस कमेंट वाले स्क्रीनशॉट को शेयर करते हुए आइरा ने लिखा, 'ये नया है...लेकिन आप गूगल पर दिखने वाली सभी बातों पर आप विश्वास ना करें.'