बेटे की तस्वीर दिखाने के सवाल पर Nusrat Jahan ने दिया यह करारा जवाब!

Nusrat jahan से जब एक रिपोर्टर ने बेटे की पहली तस्वीर दिखाने से जुड़ा सवाल पूछा तो एक्ट्रेस ने कुछ यूं जवाब दिया।;

Update: 2021-09-09 17:43 GMT

नुसरत जहाँ मीडिया से बात करती हुई. फोटो.

मुम्बई। नुसरत जहां (Nusrat Jahan) बीते 26 अगस्त को मां बनी। उन्होंने एक बेटे को जन्म दिया। लेकिन नुसरत ने अब तक अपनी बेटे की एक भी तस्वीर रिवील नहीं की। मां बनने के बाद पहली बार जब नुसरत जहां का सामना से मीडिया से हुआ। तो बंगाली एक्ट्रेस से कई सवाल किए गए। जिसका नुसरत जहां ने बड़ी बेवाकी से जवाब दिया।

दरअसल नुसरत जहां (Nusrat Jahan) बीते बुधवार को कोलकत्ता में आयोजित एक प्रोग्राम में नजर आई। जहां उनका मीडिया से सामना हुआ। इस दौरान एक्ट्रेस से मीडिया कर्मियों ने कई सवाल किए।

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो एक रिपोर्टर ने नुसरत से बेटर हाॅफ के बारे में पूछा। जिसका जवाब देते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि ब्लैक स्पाॅट लगाना, ये पूछकर की बच्चे का पिता कौन हैं। आगे एक्ट्रेस कहती है कि बच्चे को पता है कि उसका पिता कौन है। नुसरत कहती है कि हम साथ है और पैरेंट्सहुड को एंजाॅय कर रहे हैं।

Full View

तस्वीर के सवाल पर दिया यह जवाब

नुसरत जहां (Nusrat Jahan) से जब बच्चे की पहली तस्वीर दिखाने को लेकर सवाल किया गया तो एक्ट्रेस ने कहा कि ये सवाल आपको पिता से पूछना चाहिए। क्योंकि वह तस्वीर नहीं दिखाना चाहते हैं। आगे मां बनने के अनुभव को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि यह जिंदगी की नई शुरूआत हैं। ऐसा लग रहा है मानो सबकुछ नया है और एक नई जिंदगी की शुरूआत हो रही हैं।

बेटे का रखा यह नाम

रिपोर्ट की माने तो नुसरत जहां (Nusrat Jahan) ने अपने बेटे का नामकरण कर लिया हैं। उन्होंने अपने बेटे का नाम यिशान रखा हैं। बता दें कि नुसरत जहां कई बार अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रह चुकी हैं। नुसरत बंगाली फिल्मों की पाॅपुलर एक्ट्रेस होने के साथ ही टीएमसी पार्टी की सांसद भी हैं। इसके अलावा नुसरत कई बार अपनी एक्टिविटी को लेकर भी सुर्खियों में रह चुकी हैं।

निखिल जैन से की थी शादी

नुसरत जहां (Nusrat Jahan) टीएमसी पार्टी से सांसद बनते ही बिजनेसमैन निखिल जैन से शादी की थी। शादी के बाद एक शानदार रिशेप्सन का भी आयोजन किया। जिसमें सिने जगत के साथ ही राजनीति जगत के कई दिग्गज लोग शामिल हुए थे। इसके बाद नुसरत एवं निखिल जैन के बीच तलाक की खबर सामने आते ही सब हैरत में पड़ गए। जिसके चलते ट्रोलिंग का भी इन्हें सामना करना पड़ा। हालांकि एक सवाल के जवाब में नुसरत ने कहा था कि निखिल जैन से हुई उनकी शादी भारत में अमान्य थी। क्योंकि यह तुर्की रीति-रिवाज अनुसार हुई थी। जिसे स्पेशल एक्ट के तहत भारत में मान्य नहीं कराया गया था। ऐसे में तलाक का सवाल ही पैदा नहीं होता है। वह निखिल के साथ लीव इन रिलेशनशिप में रह रही थी।

Tags:    

Similar News