अब सलमान खान को पसंद आ गई कैटरीना कैफ की बहन, कह डाला कुछ ऐसा की फिर मच गया हड़कंप....

अब सलमान खान को पसंद आ गई कैटरीना कैफ की बहन, कह डाला कुछ ऐसा की फिर मच गया हड़कंप....मुंबई: बॉलीवुड के दबंग खान कहे जाने वाले सलमान;

Update: 2021-02-16 06:40 GMT

अब सलमान खान को पसंद आ गई कैटरीना कैफ की बहन, कह डाला कुछ ऐसा की फिर मच गया हड़कंप….

मुंबई: बॉलीवुड के दबंग खान कहे जाने वाले सलमान खान इन दिनों कैटरीना कैफ की बहन इसाबेल कैफ की तारीफ के पूल बांधते नजर आ रहे है । हाल ही में कैटरीना की बहन इसाबेल कैफ दीप मनी द्वारा गाय गीत माशा अल्लाह के म्यूजिक वीडियो में नजर आ रही है।

Full View Full View Full View

दीप मनी ने इसाबेल कैफ के बारे में कहा कि इनका एक्टिंग का मैं भी दीवाना हो गया हूं उन्होंने वीडियो में बहुत ही अच्छा काम किया है और वह जल्द ही बॉलीवुड में काम कर सकती हैं।

आपको बता दे की सलमान खान ने कैटरीना कैफ को बॉलीवुड में लाया था । जिसके बाद आज कटरीना बड़ी एक्ट्रेस के रूप में जानी जाती हैं. वहीं कैटरीना पहले सलमान की गर्लफ्रेंड हुआ करती थी लेकिन दोनों के बीच ब्रेकअप हो गया था।

वहीं सलमान ने कैटरीना की बहन इसाबेल के बारे में स्टेट अमेरिका की अरे वाह इसाबेल बहुत सही बहुत प्यारा गाना है तुम इस गाने में बहुत खूबसूरत लग रही हो। बहुत-बहुत खुशखबरी ।

वही मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सलमान इसाबेल को जल्द ही बॉलीवुड में लांच करने वाले हैं उनकी आने वाली फिल्म क्वाथा है। वही बहन इसाबेल को लेकर एक इंटरव्यू के दौरान कटरीना ने बताया कि मैं इसाबेल को लेकर बहुत खुश हूं और चाहती हूं कि जल्द से जल्द सफल हो जाएं।

जब वरमाला पहनाने के दौरान आदित्य नारायण का फट गया पैजामा, हो गया था बुरा हाल, फिर ऐसे..

क्रिकेटर रोहित शर्मा इस बोल्ड एक्ट्रेस को कर रहे थे डेट, उसके पीछे पागल भी थे, फिर रोहित ने दिया उन्हें धोखा, फिर उसके पति ने…

यहाँ क्लिक कर RewaRiyasat.Com Official Facebook Page Like

Similar News